बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को मंगलवार उस वक्त बड़ा झटका लगा जब वह मुंबई के बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर बिजी थे। इस दौरान हमेशा की तरह वह अपने ड्राइवर मनोज साहू के साथ कार में शूटिंग प्लेस पर पहुंचे थे। वही वरुण को इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि मनोज साहू के साथ ये उनके कुछ आखिरी पल है। उनके ड्राइवर मनोज साहू कई सालों से उनके साथ काम कर रहे थे और मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया।
वरुण धवन के ड्राइवर का निधन
महबूब स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग के लिए मनोज साहू ने वरुण धवन को शूटिंग प्लेस पर छोड़ा और बाहर उनकी शूटिंग खत्म होने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अंतिम सांसे लेते हुए उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
वरुण धवन के करीबी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि महबूब स्टूडियो में मंगलवार की शाम करीबन 6:00 बजे वरुण धवन के ड्राइवर मनोज साहू को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक बार फिर से उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।
मनोज साहू के हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में ले जाने वाले लोगों में खुद वरुण धवन भी शामिल थे। वरुण धवन लीलावती अस्पताल परिसर में काफी देर तक मौजूद रहे और अपने ड्राइवर मनोज साहू की हालत को लेकर डॉक्टरों से बातचीत करते रहें। उनके निधन की खबर से वरुण धवन को बड़ा झटका लगा है।
25 सालों से धवन परिवार के साथ कर रहे थे काम
मनोज साहू करीबन पिछले 25 सालों से धवन परिवार के साथ काम कर रहे थे। मनोज वरुण धवन से पहले उनके पिता डेविड धवन के ड्राइवर हुआ करते थे, बाद में उन्होंने नियमित तौर से वरुण धवन की ड्राइविंग का काम संभाला और लंबे समय से वरुण धवन के साथ हर जगह आते जाते थे। मनोज साहू के निधन के बाद वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022