बिहार-झारखंड के इन जिलों से गुजरेगी वाराणसी टू हावड़ा बुलेट ट्रेन, ट्रेन का रूट मैप जारी!

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश की प्रगति और उन्नति की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के चलते बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में भी इसका रूट तैयार किया जा रहा है। बिहार और झारखंड (Bullet Train Route In Bihar and Jharkhand) में कई प्रकार के ढांचागत निर्माण के मद्देनजर राज्यों के दशो-दिशा को बदलने और उसे बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में कार्य जारी है। इन दोनों राज्यों से होकर गुजरने वाली वाराणसी टू हावड़ा बुलेट ट्रेन का रूट (Bullet Train Varanasi-Howrah Route) मैप जारी कर दिया गया है।

भारतीय रेलवे ने आम लोगों और व्यवसायियों की मांग को ध्यान में रखते हुए बुलेट ट्रेन के रूट मैप करने की योजना बनाई है। फिलहाल रूट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। अभी भी यह तय नहीं हुआ है कि यह रूट वाया पटना हो या गया धनबाद, लेकिन यह तय है कि इसके लिए जल्द ही नई पटरियां बिछाई जाएंगी, जिसका सर्वे कार्य प्रगति पर है।

बुलेट ट्रेन से बदलेगी बिहार-झारखंड की तस्वीर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संभावित रेल रूट वाराणसी टू हावड़ा तक नई रेलवे लाइन के लिए भूमिगत तौर पर सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे के दौरान लोकेशन भूखंड की उपलब्धता साथ ही उसे प्रभावित होने वाले गांव और लाभान्वित होने वाले गांव को भी इसके मद्देनजर चिन्हित किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के बाद इसे सरकार को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन रूट

गौरतलब है कि गिरिडीह के बगोदर इलाके का सर्वे कार्य पूरा हो गया है। साथ ही कोडरमा, हजारीबाग, धनबाद समेत ट्रेन के गुजरने वाले कई इलाकों का सर्वे भी किया जा रहा है। वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन रूट यूपी के मुगलसराय के आगे बिहार के सासाराम गया से गुजरते हुए झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद होते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा की ओर जाएगा।

वही इस योजना पर कई अलग-अलग तरीकों से विचार-विमर्श जारी है। बुलेट ट्रेन के रूट को झारखंड के पारसनाथ से भी गुजारा जा सकता है। मालूम हो कि पारसनाथ विश्व का प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है, जहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से जैन धर्म को मानने वाले दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में नई बुलेट ट्रेन के लिए पटरी पारसनाथ के आसपास से जरूर पुजारी जाएगी।

खास बात यह है कि बुलेट ट्रेन से कई घंटों की यात्रा कुछ घंटों में ही की जा सकेगी। वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के मद्देनजर 760 किलोमीटर लंबी हाई स्पीड रेलवे ट्रैक को बनाने की बात चल रही है। इस रूट पर बुलेट ट्रेन वाराणसी पटना वर्धमान से होते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक जाएगा। बुलेट ट्रेन बक्सर, आरा, पटना, बिहार शरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी। साथ ही इन सभी जगहों पर बुलेट ट्रेन के ठहराव को लेकर भी संभावना जताई जा रही है। मालूम हो कि अभी ट्रेन के रूट को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर तय नहीं है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।