वाराणसी-कोलकाता नई एक्सप्रेस-वे से महज 7 घंटो का रह जाएगा सफर, बिहार के इन जिलो से गुजरेगा ; देखें रुट

Varanasi-Kolkata Expressway Route: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई जल्द ही वाराणसी से कोलकाता के बीच एक नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने जा रही है। बता दे प्राधिकरण की ओर से वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे को स्वीकृति दे दी गई है। वहीं इसके शुरू होने के बाद वाराणसी से कोलकाता का सफर महज 7 घंटे का रह जाएगा। वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे (NH319B) पर सफर के साथ न सिर्फ लोगों का समय बचेगा, बल्कि साथ ही सफर आरामदायक भी होगा।

वाराणसी से कोलकता को जोड़ेगा NH319B (Varanasi-Kolkata Expressway route)

बता दें कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार और झारखंड जैसे शहरों से होकर गुजरेगा। बता दें NH319B एक्सप्रेसवे इन दो शहरों से होकर क्षेत्र के कई अन्य शहरों को जोड़ते हुए शहर को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे को NH19 एक्सप्रेस वे के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, जो मौजूदा समय में वाराणसी और कोलकाता के बीच प्रमुख राजमार्ग के रूप में कार्य करता है। ऐसे में आइए हम आपको इस नए एक्सप्रेस-वे NH319B के बारे में डिटेल में बताते हैं।

NH319B एक्सप्रेसवे को NHAI ने किया अधिसूचित

गौरतलब है कि एनएचएआई ने आगामी वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस-वे को NH319B के नाम से अधिसूचित किया है। इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कहना है कि 610 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे को पुरिलिया जिले के माध्यम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कराने के लिए बिहार और झारखंड के चार चार जिलों से जोड़ा जाएगा। वही परियोजना पर काम कर रहे आरसीडी इंजीनियर द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक यह बताया गया है कि एनएचएआई द्वारा विशिष्ट पहचान दिए जाने के बाद भूमि अधिग्रहण का काम तेज गति से शुरू किया जाएगा।

वाराणसी और कोलकाता के बीच कम होगी दूरी

इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे से वाराणसी और कोलकाता के बीच की दूरी लगभग 80 किलोमीटर कम हो जाएगी। मौजूदा समय में नेशनल हाईवे-19 के जरिए 690 किलोमीटर की दूरी का सफर तय किया जाता है। वहीं नए एक्सप्रेसवे जो नेशनल हाईवे-19 के दक्षिण में होगा और उसके समांतर चलेगा, उसे 610 किलोमीटर का 6 लेन वाला राजमार्ग तैयार होगा। बता दे कि NH319B एक्सप्रेसवे वाराणसी के पास चंदौली से शुरू होगा और मुगलसराय से गुजरने के बजाय ये बिहार में प्रवेश करेगा। इसके बाद लगभग 160 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यह गया के इमामगंज से निकलकर आगे की ओर बढ़ेगा।

35,000 करोड़ की लागत से तैयार होगा NH319B एक्सप्रेस-वे

बता दे वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस-वे पर लगभग 35000 करोड रुपए खर्च होने की संभावना जताई जा रही है। एनएचएआई के मुताबिक इस नए एक्सप्रेस-वे से वाराणसी और कोलकाता के बीच की दूरी लगभग आधे समय में तय की जा सकेगी। बता दे मौजूदा समय में NH19 के जरिए यह सफर तय करने में 12 से 14 घंटे लगते हैं, जो नए एक्सप्रेस-वे NH319B के निर्माण के बाद महेज 7 घंटे में तय किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें गेट फ्री होंगे टोल प्लाजा, बिना रुके ही कट जाएगा पैसा, सरकार लाने जा रही GNSS तकनीक

Kavita Tiwari