Vaccines For Child: ये 5 वैक्‍सीन बच्चे के लिए संजीवनी बूटी, जिन्‍हें फ्री मे नहीं लगाती सरकार; देखें लिस्ट

Vaccines For Child: भारत में जन्म के बाद से सरकार राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को निशुल्क टीका लगाती है. यह टीका बच्चों को गंभीर और संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लगाया जाता है. बच्चों को जन्म से ही बीसीजी, डीपीटी के टीकों के साथ ही मम्स, रूबेला, मीजल्स, टिटनेस, ओरल पोलियो ड्राप के अलावा ओपीवी और हेपेटाइटिस बी के टीके लगाए जाते हैं.

हालांकि कुछ ऐसी गंभीर बीमारियों की वैक्सीन है जो भारत में मौजूद है और आपके बच्चों की जरूरत भी है. लेकिन भारत सरकार के द्वारा यह वैक्सीन फ्री में नहीं लगाया जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो सरकार के द्वारा इसे फ्री में नहीं लगाया जाता है लेकिन आप अपने बच्चों को यह टीका लगा सकते हैं और उन्हें स्वस्थ रख सकते हैं.

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन के चीफ डॉक्टर नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने इन पांच वैक्सीन के बारे में जानकारी दिया जिन्हें आप किसी प्राइवेट क्लीनिक या अस्पताल में जाकर लगवा सकते हैं.

इन्फ्लूएंजा फ्लू वैक्सीन: Vaccines For Child

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छोटे बच्चे इन्फ्लूएंजा यानी सीजनल फ्लू के चपेट में आ जाते हैं. जब भी मौसम बदलता है बच्चों को खांसी, सर्दी, बुखार और जुकाम हो जाता है. इन मौसमी वायरल संक्रमण से बचने के लिए 5 साल तक के बच्चों को इन्फ्लूएंजा फ्लू की वैक्सीन लगाई जाती है. यह वैक्सीन भारत में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1800 से 2000 के बीच है.

whatsapp channel

google news

 

टाइफाइड का टीका

टाइफाइड बीमारी सिर्फ छोटे बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी हो जाता है. ज्यादातर आबादी टाइफाइड का शिकार हो जाती है. टाइफाइड का टीका भारत में मौजूद है क्योंकि यह इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम में शामिल नहीं है तो इसे प्राइवेट तरीके से आप लगा सकते हैं. जब बच्चा 2 साल का हो जाएगा तो आप इसे लगवा सकते हैं.

रेबीज का टीका

पब्लिक हेल्थ की माने तों रेबीज का टीका काफी मायने रखता है. कुत्ता या बंदर या बिल्ली के काटने से होने वाला रेबीज काफी खतरनाक बीमारी है. भारत में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया जाता है. आप इसे अपने बच्चों को किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर लगा सकते हैं.

हेपेटाइटिस ए का टीका: Vaccines For Child

हेपेटाइटिस बी का टीका राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में है लेकिन हेपेटाइटिस ए का टीका इस कार्यक्रम में शामिल नहीं है और यह फ्री में नहीं लगता है. 1 साल की उम्र के बाद आप किसी प्राइवेट अस्पताल में जाकर इसे लगवा सकते हैं. हेपेटाइटिस ए से होने वाले 70 फीसदी मामलों में लिवर का गंभीर रोग पीलिया होता है और यह संक्रमित खाने पीने से एक दूसरे में फैल जाता है.

HPV VACCINE

भारत सरकार 9 से 14 साल की लड़कियों को फ्री में HPV वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है, हालांकि लड़कों को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. डॉक्टर की माने तो यह लड़का लड़की दोनों के लिए जरूरी है. आप 46 साल की उम्र तक इसे लगा सकते हैं हालांकि 26 साल की उम्र में आप अगर इसे लगा देते हैं तो बेस्ट रिजल्ट मिलेगा.

Share on