उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले आ रही हैं एक लाख सरकारी नौकरियां

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अगले दो से तीन महीने के अंदर एक लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती निकालने का फैसला करने का सोचा है। इन नौकरियों में सबसे अधिक नौकरियां पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग से निकाली जा सकती है।

स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस विभाग तक हजारों भर्तियां

जानकारी के अनुसार, लगभग 25 हज़ार जवानों की भर्ती निकाली जा सकती है। वहीं शिक्षा विभाग में भी नौकरियों की बौछार होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की उम्मीद रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये एक सुनहरा मौका होगा। इस विभाग में संविदा के स्तर पर सभी जिला अस्पतालों में भर्ती निकाली जाएगी।इस वक्त पुलिस विभाग में 1लाख से अधिक पद रिक्त हैं। लेकिन सरकार पहले चरण में 25 हजार सिपाहियों की भर्ती लेगी। ये काम पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा किया जाएगा।

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए नर्सों की बहाली में तेज़ी

Corona की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने नर्सिंग स्टाफ के लिए भी भर्तियां निकालने का फैसला किया है। जिला चिकित्सालयों में काम करने के लिए डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ,टेक्निकल स्टाफ और सहयोगी स्टाफ की भी भर्ती होगी।

लॉकडाउन से हुई कामबंदी को जड़ से खत्म करेगी उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश भाजपा के एक नेता का ऐसा कहना है कि इस वक्त सरकार का ध्यान रोज़गार बढ़ाने पर है। इसलिए सड़कों के निर्माण और नई कंपनियों को खड़ा करने की ओर सरकार अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। इन दोनों कामों से युवाओं के लिए रोजगार के साधन बढ़ जाएंगे और लॉकडाउन से हुई कामबंदी भी जड़ से मिटाई जाएगी। नए एयरपोर्ट और फिल्मसिटी का काम भी तेजी से हो रहा है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि corona काल में सरकार ने 1.75 करोड़ की राशि खर्च कर लोगों की मदद की।

विपक्षी दल के नेता कह रहे, सफल बच्चे कर रहे नियुक्ति का इंतजार

कांग्रेस नेता विश्वविजय सिंह का कहना है कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए नई भर्तियां निकाल रही है। जबकि पुलिस भर्ती में 2500 से ज्यादा अभ्यर्थी पास हो चुके हैं फिर भी नियुक्त नहीं हुए हैं। वो बच्चे प्रदर्शन कर रहे हैं।लेकिन उन्हें लाठी डंडों से मारा जा रहा है।सबसे पहले उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए।

Manish Kumar

Leave a Comment