UPSC 2022: बिहार के 14 बच्चे बने IAS OFFICER, जनरल कैटेगरी के 11 बच्चे LIST मे शामिल, जानिए किसे मिला होम कैडर

UPSC 2022: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा साल 2022 में आयोजित हुआ था जिसमें 14 उम्मीदवार IAS अधिकारी बने हैं। इसमें से चार बच्चों को होम कैडर मिला है यानी कि उन्हें अपने कर्मभूमि बिहार में ही करना होगा। बिहार की सेकंड टॉपर गरिमा लोहिया को बिहार राज्य मिला है। पटना की आकांक्षा आनंद समस्तीपुर की अंजली शर्मा और मधेपुरा के नेहा कुमारी को भी बिहार कैडर मिला है।

दसवीं रैंक पाने वाले राहुल श्रीवास्तव को राजस्थान के दर मिला है। इस देने के मामले में इस बार बिहार 14 नंबर पर आया है।आपको बता दे बिहार के बच्चे सबसे ज्यादा यूपीएससी में अच्छा प्रदर्शन करता है। हर साल लाखों की संख्या बच्चे यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं लेकिन इसमें बिहार के बच्चों को ही ज्यादातर यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिलती है।

UPSC 2022 :जानिए कि अभ्यर्थी को मिला कौन सा कैडर

  1. गरिमा लोहिया (रैंक 2) ओबीसी (जीएम) आवंटित कैडर- बिहार
  2. राहुल श्रीवास्तव (रैंक 10) जनरल, आवंटित कैडर- राजस्थान
  3. अविनाश कुमार (रैंक 17) जनरल, आवंटित कैडर- पश्चिम बंगाल
  4. संदीप कुमार (रैंक 24) जनरल, आवंटित कैडर- सिक्किम
  5. आदित्य पांडे (रैंक 48) जनरल, आवंटित कैडर- झारखंड
  6. अभिज्ञान मालवीय (रैंक 59) जनरल, आवंटित कैडर- तेलंगाना
  7. उत्कर्ष उज्ज्वल (रैंक 68) जनरल, आवंटित कैडर- गुजरात
  8. निर्मल कुमार (रैंक 82) जनरल, आवंटित कैडर- त्रिपुरा
  9. प्रिंस कुमार (रैंक 89) जनरल, आवंटित कैडर- अग्मुत –
  10. अनुनय आनंद (रैंक 185) जनरल, आवंटित कैडर- मणिपुर
  11. आकांशा आनंद (रैंक 205) ओबीसी, आवंटित कैडर- बिहार
  12. मृणाल श्रेष्ठ (रैंक 449) एससी, आवंटित कैडर- तेलंगाना
  13. अंजलि शर्मा (रैंक 450) जनरल, आवंटित कैडर- बिहार
  14. नेहा कुमारी (रैंक 916) जनरल, आवंटित कैडर- बिहार

जाने किसे मिला होम कैडर बिहार


गरिया लोहिया ( रैंक, 2) ओबीसी (जीएम)
आकांशा आनंद ( रैंकर 205) ओबीसी
अंजलि शर्मा (रैंक 450) जनरल
नेहा कुमारी (रैंक 916) जनरल

whatsapp channel

google news

 

इस पर सबसे ज्यादा आईएएस उत्तर प्रदेश के चुने गए और दूसरे नंबर पर राजस्थान है। तीसरे नंबर पर दिल्ली और चौथे नंबर पर बिहार है। मध्य प्रदेश पांचवी नंबर पर है और उत्तराखंड छठे नंबर पर वही तेलंगाना सातवें नंबर पर है कर्नाटक पांचवें नंबर पर है। इन सभी राज्यों के मेधावी छात्रों ने इस की परीक्षा पास की है।

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के 4 भाई-बहन बनें IAS-IPS, कामयाबी की कहानी जान कहेगें- कौन-सा चक्की का आटा खाते हैं !

Share on