Royal Enfield Bullet के बाद Shotgun से करेगी धमाका, 2024 मे ला रही ये 3 दमदार बाइक्स

Upcoming Royal Enfield Bikes: दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को भारत में काफी मजबूत बना लिया है. मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बाइक को खूब पसंद किया जाता है और आज भी लोग इसे अपने स्टेटस से जोड़ते हैं. 2023 में रॉयल एनफील्ड की बाइक को खूब पसंद किया गया और अब 2024 में रॉयल एनफील्ड 3 शानदार बाइक लॉन्च करने वाला है.

Upcoming Royal Enfield Bikes 2024:-

Royal Enfield shotgun 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 जनवरी 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. इसको चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. इसके चार कलर ऑप्शन होंगे शीट मेटल ग्रे, ग्रीन ड्रिल स्टैंसिल व्हाइट और प्लाज्मा ब्लू. यह सुपर मीटियोर 650 वाले प्लेटफार्म इंजन और कॉम्पोनेंट्स के साथ मार्केट में आएगा. बाइक में 648 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा जो की 47bhp की पावर और 52.3 nm का टॉर्क जनरेट करेगा.

सुपर मीटियोर 650 से अलग शॉटगन में बैठने की अधिक स्टेट पोजीशन मिड सेट फुट पेज और एक स्पॉट हेंडलबार मिलेगा. इस मोटरसाइकिल के सेट की ऊंचाई 795mm, छोटा व्हीलबेस और सुपर मीटर के तुलना में कम लंबाई मिलेगा.

Royal Enfield Hunter 450

रॉयल एनफील्ड हंटर 450 को 2024 में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. यह देखने में हिमालय 450 के जैसी होगी और इस बाइक में आपको 450 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा.17 इंच के फ्रंट और रियर व्हील और टेलीस्कोप फोर्क सस्पेंशन के साथ हंटर 450 काफी फास्ट स्पीड वाली होगी. इसमें एक टियरड्रॉप सेप का फ्यूल टैंक,साइड पैनल और एडवांस एलईडी हैंडललैंप, और टेल लैंप मिलेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बाइक चोरी करने मे चोर के छूट जाएगें पसीने, बस कर लीजिये ये छोटा सा काम

Royal Enfield scrambler 650 (Upcoming Royal Enfield Bikes)

मार्केट में इस गाड़ी को 2024 में उतर जा सकता है. इंटरसेप्टर के सफलता के बाद यह मॉडल मार्केट में उतारा जाएगा. यह 650 सीसी रॉयल एनफील्ड मॉडल होगी. इसमें इंटरसेप्टर वाले 650 सीसी इंजन और प्लेटफार्म का उपयोग किया जाएगा. इस स्क्रैंबलर 650 में वायर स्पोक रिम्स और पिरेली स्कॉर्पियो रैली स्तर डुएल परपज ट्यूब वाले टायर मिलेंगे.

Share on