23 साल छोटी कैरी साइमंड्स से ब्रिटेन पीएम बॉरिस जॉनस ने रचाई शादी, बेटा भी शादी मे रहा मौजूद

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 30 मई 2021, 4:10 अपराह्न

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने अपनी तीसरी शादी कर ली है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी का खुलासा हुआ है। बॉरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में अपनी गर्लफ्रैंड कैरी साइमंड्स के साथ शादी की है। जॉनसन की ये तीसरी वाइफ उनसे 23 साल छोटी है।जानकारी के अनुसार इससे पहले खबर मिली थी कि पीएम 30 जुलाई 2022 को कैरी से शादी करेंगे , लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के दावा के अनुसार उन्होंने एक गुप्त समारोह में शादी कर ली है।

अब लोगो के दिलो में बॉरिस की तीसरी वाईफ के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ रही है। इनकी तीसरी वाइफ का नाम कैरी साइमंड्स है जिसका जन्म 17 मार्च 1988 को हुआ है। इससे पहले वो ब्रिटेन की राजनीतिक कार्यकर्ता रही है। 33 साल की कैरी ने आर्ट एंड हिस्ट्री के साथ साथ थिएटर की भी पढ़ाई की है। 2010 में उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के प्रेस ऑफिसर के रूप में भी कार्य किया है। 2012 में कैरी ने मेयर रहे बॉरिस के लिए सफल अभियान भी चलाया था।

बेटा भी शादी मे रहा मौजूद

जॉनसन की इससे पहले भी 2 शादियाँ हो चुकी है लेकिन पिछले दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका है। 2019 में ही उन्होंने कैरी को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था। इस प्रोपोज़ के कुछ दिन बाद ही बॉरिस जॉनसन की पार्टी ने इंग्लैंड में चुनाव जीत लिया था। 2019 में प्रोपोज के बाद से ही दोनों साथ मे रहने लगे थे। पिछले साल ही बॉरिस को कैरी से एक बेटा भी हुआ है। जिसका नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है। ये भी इनकी शादी में मौजूद था।

बॉरिस ब्रिटेन के दूसरे ऐसे नेताजो पद पर रहते हुए की शादी

इनके बेटे के अलावा भी 30 अन्य लोग इस शादी समारोह में शामिल थे। कोरोना के कारण इंग्लैंड में किसी भी शादी में मात्र 30 लोगो के इकट्ठे होने की छूट है। 33 साल की कैरी कैथोलिक कैथेड्रल पहुँची जहाँ बॉरिस पहले से उनका इंतज़ार कर रहे थे। फिर दोनों ने शादी करली इनके अलावा इनके परिवार के कुछ गिने चुने लोग ही शादी में शामिल थे। बॉरिस ब्रिटेन के दूसरे ऐसे नेता है जिन्होंने पद पर रहते हुए शादी की। करीब 200 में पहला ऐसा मामला सामने आया है जब किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने पद में रहते हुए शादी की हो। इनसे पहले 1822 में लार्ड लिवरपूल ने मैरी चेस्टर से शादी की थी।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Related Post