अब WhatsApp से होगी Uber Cab की बुकिंग, बस इस नंबर पर करें मैसेज

उबर कैब (Uber Cab) ने अपने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए एक नई सर्विस की शुरूआत की है, जिसके मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में यूजर्स अब व्हाट्सएप-टू-राइट (WhatsApp To Ride) के नए फीचर (Uber Cab Booking New Feature) के जरिए बड़ी आसानी से अपनी कैब बुक कर सकते हैं। कंपनी की ओर से इस मामले में जारी बयान में बताया गया कि इस इंटीग्रेशन के जरिए दिल्ली-एनसीआर में राइडर्स अपने आधिकारिक व्हाट्सएप चैटबाट के जरिए हिंदी में उबर कैब को बुक (Uber Cab Booking Service) कर अपनी यात्रा कर सकते हैं।

अब हिन्दी में बुक करें अपनी उबर कैब

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में लखनऊ में एक सफल पायलट प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद दुनिया भर में उबर के शीर्ष शहरों में से एक दिल्ली-एनसीआर में इसे लॉन्च किया गया है। ऐसे में अगर आप भी कैब या ऑटो के जरिये सफर करते हैं, तो अब आप उबर के इस नए फीचर का फायदा उठा सकते हैं। खास बात ये है कि इसका कैब बुकिंग प्रोसेस भी बेहद आसान है।

मौजूदा समय में दिल्ली-एनसीआर से उबर कैब की बुकिंग करना आसान हो गया है। यूजर्स अब व्हाट्सएप पर भी कैब या ऑटो बुक कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर उबर का आधिकारिक चैटबॉट है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से चैटिंग ऐप के जरिए अपनी कैब बुक कर सकते हैं। इस नए फीचर की मजेदार बात यह है कि इस सुविधा का लाभ आपको अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में मिलेगा।

इस व्हाट्सएप नम्बर पर बुक करें अपनी कैब

  • उबर के इस नए फीचर का इस्तेमाल करके अगर आप अपनी कैब बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको फोन नंबर 7292000002 इस नंबर को सेव करना होगा।
  • इसके बाद इस व्हाट्सएप नंबर से हाय का मैसेज सेंड करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा, जिसके वेरिफिकेशन के बाद आप व्हाट्सएप के जरिए अपनी पिकअप और ड्रॉप लोकेशन की डिटेल उन्हें भेज सकते हैं।
  • साथ ही आप यहां चुन सकेंगे कि आपको कौन सी कैब लेनी है या ऑटो लेना है।
  • अंत में आपको आपकी कैब से जुड़ी डिटेल्स और ड्राइवर का नंबर यहां से मिल जायेगा।
Share on