वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, एक साथ 2 युवा खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास

इस साल भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है, जिसका शेड्यूल्ड आईसीसी के द्वारा जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का शुरुआत होने जा रहा हैं। वही भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है। परंतु इससे पहले पाकिस्तान की टीम की ओर से  एक बड़ी दुख भरी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि पाकिस्तान के दो युवा खिलाड़ियों ने अचानक संन्यास ले लिया है। जिसकी वजह से पीसीबी टेंशन में आ गई है।

विश्व कप 2023((World Cup 2023)) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को यह बताया कि उनके तेज गेंदबाज एहसान आदिल और ऑलराउंडर हम्माद आजम ने संन्यास ले लिया है। यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे थे। यह दोनों ने अपना आखिरी मुकाबला 2015 में खेला था। पाक मीडिया के मुताबिक इसी महीने मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन सत्र में MI न्यूयार्क के लिए खेलेंगे।

किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए सन्यास लेना एक काफी मुश्किल फैसला होता है, लेकिन हर किसी को किसी न किसी दिन यह कठोर निर्णय लेना ही पड़ता है । अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसान आदिल और ऑलराउंडर हम्माद आजम नेवी 9 जुलाई को क्रिकेट से नता तोड़ लिया है वह अब कभी भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते नहीं दिखाई देंगे।

कैसा है दोनों का क्रिकेट कैरियर

एहसान आदिल के कैरियर की बात करें तो फरवरी 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम मे एंट्री मारी थी। साल 2015 तक ये 2 टेस्ट और 6 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, इन्होने दोनों प्रारूपों में क्रमशः 5 और 4 विकेट लिए. वही ऑल राउंडर हम्माद आजम  ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।  इन्होंने 11 वनडे और 5 T20 मैच  खेलकर 114 रन बनाए।