दो साल के बच्चे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए बिना कोचिंग के UPSC मे लायी 80वां रैंक

भारत में हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते है. इसके लिए वो दिन रात एक कर मेहनत करते है। लेकिन उन लाखों लोगों में से केवल कुछ ही लोग होते है जिन्हें सफलता मिलती है। किसी को पहले प्रयास में मंजिल मिल जाती है तो कइयों को सालों साल लग जाते है। यूपीएससी की परीक्षा देने वाले छात्रों की मेहनत किसी प्रेरणा से कम नही होती है।

ऐसे ही एक महिला है जिन्होंने बिना कोचिंग के ना सिर्फ परीक्षा में सफलता हासिल किया है बल्कि आज हर किसी के लिए एक मिसाल बन चुकी है। इस महिला की कहानी किसी प्रेरणा जैसी इसलिए भी है क्योंकि इन्होंने अपनी 2 साल की बेटी और परिवार की जिम्मेदारी को उठाते हुए यह मुकाम पाया है। इनहोने यह साबित कर दिया है कि अगर मन में विश्वास और मेहनत करने की इच्छा है तो कोई भी काम आपके लिए मुश्किल नही है।

इस महिला का नाम पुष्पलता है जो पेशे से एक बैंकर थी। लेकिन वो अपने इस नौकरी से खुश नही थी। उनके मन में कुछ बेहतर करने की इच्छा थी इसलिए उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ने का फैसला किया। साल 2015 में नौकरी छोड़ वह सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारियों में जुट गई। उनके लिए यह रास्ता बेहद मुश्किल था क्योंकि शादी और बेटी के जन्म के बाद उनके पढ़ाई में 5 साल का गैप आ चुका था।

परिवार के साथ साथ पढ़ाई भी की

लेकिन उन्होंने हार नही मानी और वह कड़ी मेहनत करती गई। बेटी और परिवार का ध्यान रखने के साथ साथ वो परीक्षा की तैयारियों में भी लगी रही। वो अपनी तैयारियों के लिए दिल्ली जाना चाहती थी पर पैसों की तंगी के कारण वह दिल्ली तो क्या कोचिंग भी नही कर पाई। हरियाणा की रहने वाली पुष्पलता ने बताया कि आर्थिक तंगी के वजह से वो कोचिंग नही जा पाई जिसके बाद उन्होंने खुद से सेल्फ स्टडी शुरू कर दी । कड़ी मेहनत के बाद जब पुष्पलता ने अपना पहला एग्जाम दिया था तो वह मात्र 7 अंकों से असफल रही। पहली बार असफलता हाथ लगने के बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें ये साफ कर दिया कि वह ज्यादा दिनों तक उन्हें सपोर्ट नही कर पाएंगे। लेकिन इन सब के बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी और अपनी कोशिशों में जुटी रही।

दिया ये मंत्र

उन्होंने कहा कि उन्हें खुद पर भरोसा था इसलिए उन्होंने यह तय कर लिया था भले ही परीक्षा पास करें या नही पर वो अब जो भी करेंगी अपने खुद के लिए करेंगी। उन्होंने बताया कि मैं यह सोच लिया था कि वह जमकर मेहनत करेंगी ताकि बाद में उन्हें किसी भी तरीके का अफसोस ना हो। अंत में उनके जिंदगी में यह मौका आया जब उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला। साल 2017 में पुष्पलता ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और 80वां रैंक प्राप्त किया। उनका मानना है कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए मन मे विश्वास और मेहनत करने की लगन होनी चाहिए।

Leave a Comment