TVS जल्द लॉंच करेगी Apache RTR 310; टीजर हुआ जारी; Video में देखें क्या होगी खासियत

TVS Apache RTR 310 Price, Feature And Mileage: टीवीएस मोटर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नई अपकमिंग बाइक का टीजर जारी कर हंगामा मचा दिया है। इस टीजर के साथ ही इस बात से भी पर्दा उठ गया है कि टीवीएस की अपकमिंग मिस्ट्री मोटरसाइकिल कौन सी है… टीज़र वीडियो में नजर आ रहा है कि यह कंपनी की अपकमिंग अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) हो सकती है। ऐसे में घरेलू बाजार में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीवीएस कंपनी अपनी धमाकेदार बाइक को कई नए फीचर के साथ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार कर लिया है। ऐसे में आइए हम आपको टीवीएस कंपनी की इस नई अपकमिंग बाइक के बारे में डिटेल में बताते हैं।

कब लॉन्च होगी TVS Apache RTR?

TVS Apache RTR के टीजर वीडियो में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें स्लीक और नैरो टेल सेक्शन के साथ-साथ स्टेप-अप पिलियन सीट के साथ स्प्लिट सीट लेआउट को टीज गया है। बता दे TVS कंपनी की Apache RTR 310 भारतीय बाजार में सबसे प्रतीक्षित मोटरसाइकिलों में से एक है। कंपनी इसे 6 सितंबर, 2023 को थाईलैंड में एक कार्यक्रम के दौरान वैश्विक स्तर पर पेश करेगी। वहीं लॉन्च के बाद ये मोटरसाइकिल को जल्द ही सेल के लिए मार्केट में भी पेश कर दिया जायेगा।

TVS Apache RTR का डिजाइन

टीवीएस कंपनी अपनी TVS Apache RTR में TVS Apache RR 310 के समान चेसिस पर आधारित हो सकती है। हालांकि, इसमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर लुक सहित काफी अलग स्टाइलिंग एलीमेंट भी मिल सकते हैं। इसके साथ ही ये साइड में फेयरिंग नहीं होगी। साथ ही बाइक में हेडलैंप पैनल के अलावा इसके फ्रंट काउल भी आरआर 310 की तुलना में अधिक शार्प और शानदार हो सकते है।

Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

TVS Apache RTR के फीचर्स

बात TVS Apache RTR के फीचर की करें तो बता दे कि इसको ज्यादा स्टाइलिश लुक देनें के लिए इसके एलीमेंट में एक गढ़ा हुआ और मांसल फ्यूल टैंक, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग सिस्टम आदि शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें अन्य हार्डवेयर जैसे यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, फ्रंट, रियर में डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और रियर मोनोशॉक तक मिलने की संभावना भी है।

whatsapp channel

google news

 

TVS Apache RTR का इंजन

इसके अलावा इसके पावरट्रेन में 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड रिवर्स-इन्क्लाइंड इंजन भी मिलने की उम्मीद है। बता दे यहीं इंजन अपाचे आरआर 310 में 33 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसके अलग-अलग पावर और टॉर्क उत्पन्न करने के लिए इंजन को आप थोड़ा रीट्यून भी करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- महज 5000 प्रतिमाह पर मिल रही ये स्टालिश बाइक, इसके लूक और माइलेज के सामने बुलेट भी फेल

Share on