धांसू बाइक TVS Apache RTR 310 हुई लॉन्च, एक टच से ठंडी और गर्म हो जाती है इसकी सीट; जाने कीमत

TVS Apache RTR 310 Launch: बाइक लवर्स लंबे समय से TVS Apache RTR 310 बाइक का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने फाइनली भारत के ऑटो सेक्टर में TVS Apache RTR 310 को लॉन्च कर सबका ध्यान खींच लिया है। बाइक का स्पोर्टी लुक, इसके जबरदस्त फीचर्स और एडवांस तकनीक सबकुछ सुपरहिट है। बता दे इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. आइये हम आपको TVS Apache RTR 310 के फीचर से लेकर माइलेज तक सबकुछ डिटेल में बताते हैं।

TVS Apache RTR 310 का पावर और परफॉर्मेंस(TVS Apache RTR 310 launch)

सबसे पहले बात TVS Apache RTR 310 बाइक के पावर और परफॉर्मेंट की करते है। बता दे कि नए फ्रेम पर डेवलप की गई टीवीएस की इस धांसू बाइक में कंपनी ने आपको 312 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन ऑफर किया है। बाइक का ये इंजन 35.6hp की पावर और 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही TVS Apache RTR 310 बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इसके अलावा TVS Apache RTR 310 में आपकों बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है और ये बाइक सिर्फ 2 सेकंड में 45.6 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

TVS Apache RTR 310 के फीचर

अब बात TVS Apache RTR 310 बाइक के फीचर की करें, तो बता दे कि इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 17 इंच के डुअल कंपाउंड रेडियल टायर दिए गए हैं। साथ ही इस मोटरसाइकिल में 5 अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी ऑफर किये गए हैं, जो कि किसी भी तरह के रोड़ पर फर्राटा भरने में सक्षम होगा।इस दौरान यह अर्बन, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड्स में दौड़ेगी।

ये है बाइक का सबसे खास फीचर

Apache RTR 310 में आपकों लैंडस्केप-ओरिएंटेड 5.0-इंच TFT ट्चस्क्रीन भीचर भी दिया गया है, जो कि आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के तौर पर ऑफर किया गया है। साथ ही TVS Apache RTR 310 बाइक की स्क्रीन में बाइक से जुड़े तमाम फीचर्स को ऑपरेट करने की सुविधा भी दी गई है।

पहली बार मिल रहा ये धांसू फीचर

TVS Apache RTR 310 बाइक में स्लिक LED हेडलाइट और टेल-लाइट के अलावा क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। साथ ही इस बाइक में कंपनी ने सीट को गर्म और ठंडा करने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी ऑफर किया है। बता दे ये फीचर इससे पहले किसी बाइक में नहीं मिला है। इसके अलावा Apache RTR 310 में कंपनी ने अपना पारंपरिक SmartXonnect तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो कि बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी की भी सुविधा प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें- रॉयल एंफील्ड ला रही रही फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली बाइक, कम खर्चे पर दौड़ेगी ये मोटरसाइकिल

इसके अलावा TVS Apache RTR 310 बाइक के टायरों पर प्रेशर की निगरानी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी ऑफर किया गया है। ऐसे में आरटीआर 310 में आपको रेस-ट्यून डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लीनियर स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।

बाइक का माइलेज

टीवीएस कंपनी ने अपनी धांसू बाइक Apache RTR 310 में आपकों रिवर्स इनक्लाइंड DOHC इंजन दिया है, जिसे पावरबैंड में हाई पीक टॉर्क देने के लिए ट्यून किया गया है। इसके अलावा बाइक में 5 अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिये गए हैं, वह इसके हर मोड में इसका माइलेज भी काफी जबरदस्त है। कंपनी का दावा है कि अर्बन और रेन मोड में ये मोटरसाइकिल 30 किमी प्रति लीटर और स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड में 28 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

Kavita Tiwari