पैसे की साथ पुण्य भी कमाएं, करें तुलसी की खेती, 15 हजार लगा 3 महीने में ही कमाएं चार लाख

tulsi ki kheti: हिंदू समुदाय में तुलसी का पौधा का आयुर्वेदिक व आध्यात्मिक महत्व काफी पुराना रहा है। लेकिन आप जानकर दंग रह जाएंगे कि यह पौधा आपको धनवान भी बना सकता है। तुलसी की खेती (Basil Cultivation)  करके आप लाखों रुपए की आमदनी कर सकते हैं। बड़ी बात यह है इसमें कोई ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं है। तो आइए (agriculture ideas)इस व्यापार से जुड़ी कुछ बिंदुओं को जानते हैं।

tulsi farming business

आज के दौर में लोगों में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए काफी जागरूकता आई है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक और प्राकृतिक दवाइयों पर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है, और ये बात पता ही होगा कि दवाइयों में तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है। लिहाजा इस समय तुलसी की मांग भी काफी बढ़ गई है। घर में भी आजकल के लोग तुलसी का काफी प्रयोग कर रहे हैं। अब इसकी खेती के बारे मे जानते है… 

 How is Tulsi Cultivated?

whatsapp channel

google news

 

कैसे होती है तुलसी की खेती 

तुलसी की खेती की बात करे तो जुलाई के महीने में तुलसी की खेती होती है। नॉर्मल पौधों को 45x 45 सेंटीमीटर के गैप  पर लगाया जाता है, किंतु RRLOC 14 व RRLOC 12 जाति के पौधों को 50 x 50 सेंटीमीटर के गैप पर लगाया जाता है। पौधारोपण होने के बाद सिंचाई भी तुरंत होती है। तुलसी की खेती करने वाले विशेषज्ञ बताते हैं कि फसल काटने से 10 दिन पहले ही सिंचाई नहीं करना चाहिए।

जब तुलसी पौधों की पत्तियां बड़ी होती है तो इसलिए कटाई होती है। पौधों में जब फूल आने लगता है तभी इसकी कटाई शुरु कर देनी चाहिए। 15 से 20 मीटर की ऊंचाई पर इन पौधों की कटाई करना सही रहता है। तुलसी के पौधों को बेचने के लिए मंडी के एजेंट से संपर्क करें या फिर डायरेक्ट मंडी में जाकर ग्राहकों से संपर्क करके इसे बेच सकते हैं। कॉन्ट्रैक्ट पर खेती कराने वाली दवाइयों के कंपनी या एजेंसी से संपर्क कर तुलसी के पौधों की खेती भी आप कर सकते हैं। दवाई कंपनियों में तुलसी की मांग अधिक रहती है, इसलिए बेचने में दिक्कत नहीं होगी।

  Tulsi Cultivation

तुलसी की खेती मे इन्वेस्ट 

तुलसी की खेती शुरू करने के लिए आप को बहुत अधिक इन्वेस्ट की जरूरत नहीं होगी। ना ही अधिक जमीन की जरूरत है। बस 15000 रुपए निवेश कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। या फिर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। तुलसी की बुआई के पश्चात कटाई के लिए भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है। इसमें मात्र 3 माह में ही पौधा पूरी तरह तैयार हो जाता है और करीब 3 से 4 लाख रुपये में तुलसी की फसल बिकेगी।
आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को तुलसी की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है, इसलिए वे कॉन्ट्रैक्ट के तहत इसकी खेती भी करवाते हैं। पतंजलि, डाबर, वैद्यनाथ जैसी आयुर्वेदिक कंपनियां तुलसी की खेती कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत करवा रही है।

एक नजर के देखें तुलसी की खेती के फायदे 

  • तुलसी  के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती
  •  यह 100 दिनों के अंदर तैयार हो जाता है
  •  कम लागत में ज्यादा मुनाफा
  •  दवाओं में इसका उपयोग  
Share on