1943 में 5वीं क्लास की परीक्षा में आते थे ऐसे सवाल, क्या आप जानते है इनमें से किसी का जवाब?

1943 5th Class Question Paper Viral: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर हर दिन कई अतरंगी चीजें वायरल होती है। ऐसे में कई चीजें तो ऐसी होती है जो अक्सर इंसान के चेहरे पर या तो हंसी ले आती है या फिर उन्हें उलझा देती है। ऐसे में हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर 80 साल पुराना साल 1943 का एक परीक्षा पत्र वायरल हो रहा है। यह परीक्षा पत्र पांचवी क्लास का है। ऐसे में आइए दिखाते हैं कि इस प्रश्न पत्र में 40 साल पहले कौन से सवाल बच्चों से पूछे गए थे…

80 साल पुराना क्वेश्चन पेपर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर साल 1943-44 का एक प्रश्न पत्र काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रश्न पत्र में 10 सवाल पूछे गए हैं, जिनमें से आठ के जवाब देना जरूरी है। इन आठ सवालों के जवाब देने के लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया गया है। यह प्रश्नपत्र कुल 100 अंक का है और परीक्षा पास करने के लिए 33 अंक लाना जरूरी है। बता दे 83 साल पुराने इस पांचवी क्लास के प्रश्न पत्र को देखने के बाद आज के दसवीं के छात्र भी हैरान हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रश्न पत्र में कई ऐसे सवाल पूछे गए हैं, जिसे पढ़ने के बाद अच्छे खासे पढ़े-लिखे लोग भी चौक जाएंगे। बता दे इस प्रश्नपत्र की तस्वीर को IAS ऑफिसर बद्रीलाल स्वरंकर ने शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर इसे पोस्ट करते हुए यह बताया है कि यह पांचवी क्लास का क्वेश्चन पेपर है और साल 1943-44 का है।

रिटायर्ड IAS ऑफिसर ने इस प्रश्नपत्र को ट्वीट करते हुए लिखा- भारत में इस साल 1943-44 में अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा पांचवी के प्रश्नों के मानक देखिए, मेट्रिक सिस्टम ने सिस्टम को इतना आसान कर दिया है। इस पेपर के मुताबिक अगर आज के पांचवी क्लास के बच्चे 1-2 सवाल के जवाब भी दे दे, तो बहुत बड़ी बात है। हालांकि सभी सवाल और अंक हिंदी भाषा में लिखे गए हैं, जिसे आज के युग के छात्रों के लिए समझ पाना भी बेहद मुश्किल है।

क्या आप जानते है इनमें से किसी का जवाब?

मालूम हो कि आजकल के बच्चे अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में पढ़ना और अंग्रेजी अंकों को समझना ही बेहतर समझते हैं। यही वजह है कि उन्हें हिंदी गिनती का बिल्कुल ज्ञान भी नहीं है। वह हिंदी की गिनती से बिल्कुल अनजान है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रश्न पत्र को देखकर बताइए… क्या आप इनमें से किसी भी सवाल का जवाब दे सकते हैं?

Kavita Tiwari