बिहार में अब 24 घंटे पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन, संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस में किया गया ये अहम बदलाव।

सरकार के अग्निपथ स्कीम का विरोध हो रहा है। बीते कुछ दिनों से ट्रेनों और स्टेशन में तोड़फोड़ एवं आगजनी के चलते पूर्व मध्य रेल जोन में कई दिनों से ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप था। इससे आम लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही थी। पुन: बिहार में 24 घंटों के लिए ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। यात्रियों को हो रही जद्दोजहद के बाद उच्च स्तरीय बैठक सोमवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में संपन्न हुई, जिसमें सभी ट्रेनों के परिचालन पर फैसला लिया गया। पहले फेज में 60 फीसद ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को सौंपा गया।

रेलवे बोर्ड के द्वारा संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनों के परिचालन की अनुमति सोमवार को ही दी गई। संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को रीशेड्यूल कर कर तय समय से एक घंटा लेट से राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट के मद्देनजर रेल प्रबंधन के द्वारा दोनों ट्रेनों में एक-एक एक्सट्रा कोच लगाया गया। इसके साथ ही पहले की तरह ही समय सारणी से दूसरे ट्रेनों को रवाना किया गया। पटना कुर्ला एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दी गई। सोमवार के दिन में 352 ट्रेनों के रद्द होने की नोटिस जारी की गई थी। लेकिन रेलवे के इस निर्णय से सुविधा होगी।

रेलवे ने सोमवार को जिन ट्रेनों को रवाना किया उनमें 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12309 राजधानी एक्सप्रेस, 12352 राजेंद्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस, 13248 राजेंद्र नगर कामख्या एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टाटानगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 13288, 13201 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस, 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल बांका एक्सप्रेस, 12296 दानापुर बेंगलुरु एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी ओखा द्वारिका एक्सप्रेस जबकि 12150 दानापुर पुणे एक्सप्रेस शामिल हैं।

Share on
Also Read:  मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए देगा दुबारा मौका, इस दिन से फिर खुलेगा नामांकन पोर्टल! जाने डीटेल्स