Train sleep time: भारतीय ट्रेन से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे के जरिए कई लोग अकेले सफर करते हैं तो कई लोग ग्रुप में दोस्तों के साथ या फैमिली के साथ सफर करते हैं। ट्रेन से मौज-मस्ती करते हुए लोगों को सफर करना बेहद पसंद होता है, लेकिन अब भारतीय रेलवे ने आपकी मौज-मस्ती और सोने के समय को लेकर एक नया नियम बना दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के खिलाफ ना सिर्फ रेलवे कार्रवाई करेगा, बल्कि साथ ही उन पर चालान भी काटा जाएगा। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो इन नियमों के बारे में जरूर जान लें। वरना आपकी जेब पर रेलवे का चालान कटौती कर सकता है। आइए हम आपको रेलवे के इस नए नियम के बारे में बताते हैं।
भारतीय रेलवे ने सोने और मनोरंजन को लेकर बनाया नया नियम
इंडियन रेलवे देश का सबसे बड़ा नेटवर्किंग ट्रांसपोर्ट है। इसके जरिए हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुविधाजनक करने के लिए समय-समय पर नियम कानून बनाता रहता है। इस कड़ी में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को यात्रा का अच्छा अनुभव देने के लिए रेल के कुछ नए नियमों में बदलाव कर रहा है, जिसके तहत रात को तेज आवाज में बात करना, शोर मचाना, बिना ईयर फोन के गाने सुनना आदि अब यात्रियों को महंगा पड़ेगा। इतना ही नहीं इस नए नियम का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
अब रेलवे में कब और कितना सोने का है नियम (train sleep time)
गौरतलब है कि पहले यात्री रात के सफर में अधिकतम 9:00 बजे तक सो जाते थे, लेकिन अब यह समय घटाकर 8 घंटे का कर दिया गया है। पहले यात्रियों को एसी कोच और स्लीपर कोच में रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक सोने की परमिशन होती थी, लेकिन रेलवे की तरफ से बदले गए नए नियम के मुताबिक अब रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ही सो सकेंगे। यानी अब सोने का समय घटकर 8 घंटे का रह जाएगा।
बता दे यह नियम उन सभी ट्रेनों में लागू होगा, जिसमें सोने की व्यवस्था दी गई है। यदि आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो सोने के नए नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसके अलावा ट्रेन में सफर करने के दौरान अगर देर रात आपके बर्थ पर अपरिया मिडिल बर्थ का कोई भी व्यक्ति बैठा रहता है, जिससे आपको सोने में परेशानी हो सकती है। नियम के मुताबिक रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक के समय में आप इन यात्रियों को उनकी बर्थ पर जाने को कह सकते हैं। ऐसे में अगर दिन के समय मिडिल बर्थ का कोई यात्री अपनी बर्थ खोलता है, तो आप उसे मना भी कर सकते हैं।
क्या है रेलवे के नए नाइट रुल(train night travel guidelines)
भारतीय रेलवे के नए नियम के मुताबिक यदि कोई भी यात्री अपनी सीट, अपने डिब्बे या अपने कोच में तेज आवाज में मोबाइल पर बात करता है या गाने सुनता है, तो वहां मौजूद कोई भी यात्री उसे इसके लिए मना कर सकता है। यह रेलवे के नियम के विरुद्ध है। रात 10:00 बजे के बाद रात की रोशनी को छोड़कर किसी भी यात्री को लाइट जलाने की परमिशन नहीं है। ट्रेन सेवाओं में ऑनलाइन भोजन रात 10:00 बजे के बाद नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें- आपके पास तो नहीं नकली कहे जाने वाले 500 के ये नोट? RBI ने 500 स्टार सीरीज वाले नोट की बताई सच्चाई
हालांकि आप ई कैटरिंग सर्विस के साथ रात में भी ट्रेन में अपने भोजन या नाश्ते के लिए प्री आर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेन के डिब्बे में धूम्रपान, शराब पीना या किसी भी तरह की कोई भी ऐसी गतिविधि जो सार्वजनिक केंद्रों पर मना हो और किसी भी ज्वलनशील वस्तु को ले जाने की परमिशन नहीं है। यह भारतीय रेलवे के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और इसके चलते आपको हर्जाना भी भरना पड़ सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024