अब पुलिस नहीं रोकेगी आपकी गाड़ी, न कर सकेगी जांच, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मिला नया आदेश

अगर आप कार चलाते हैं तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए। ट्रैफिक को लेकर सरकार ने नया नियम बनाया है। अब बिना वजह ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर परेशान नहीं कर सकेगी और ना ही आपकी गाड़ी की बेवजह चेकिंग कर पाएगी। इसके लिए नया आदेश जारी हो गया है। इस बाबत पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने पहले भी एक बार ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) को सर्कुलर जारी किया था। सर्कुलर के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की जांच (Traffic Police Have No More Right To Check Your Car) नहीं कर पाएगी, विशेष रूप से जहां चेक ब्लॉक बना हुआ है। ट्रैफिक पुलिस का काम यातायात की निगरानी करना होगा और वह इस पर ध्यान रखेंगे कि सामान्य रूप से ट्रैफिक (Traffic Police Rule) चल रहा है या नहीं।

Traffic Police Rule

अब ट्रैफिक पुलिस नहीं कर सकती आपकों परेशान

बदले नियम के मुताबिक अब ट्रैफिक पुलिस किसी गाड़ी को तभी रोक सकती है, जब वह गाड़ी ट्रैफिक की स्पीड को वह प्रभावित कर रही हो। बता दें कि कई दफा ऐसा होता है कि यातायात पुलिस शक के आधार पर गाड़ियों को कहीं भी रोक देती है और गाड़ी में बैठे लोगों के जूते और गाड़ी के अंदर की खोज शुरू कर देती है।

Traffic Police Rule

whatsapp channel

google news

 

ऐसे में सर्कुलर में साफ तौर पर ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिया गया है कि उनका काम ट्रैफिक की आवाजाही पर ध्यान रखना है। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अगर गाड़ी चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं, तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मोटर वाहन नियम के प्रावधानों के मुताबिक उनके चालान काट सकते हैं।

Traffic Police Rule

ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त नाकेबंदी के समय ट्रैफिक पुलिस केवल ट्रैफिक उल्लंघन के विरूद्ध कार्रवाई करेगी और गाड़ियों की जांच नहीं कर सकेगी। अगर इन आदेशों का सख्ती से पालन नहीं होता है तो संबंधित ट्रैफिक चौकी के वरिष्ठ निरीक्षक को इसकी जिम्मेदारी उठानी होगी। 

Share on