Traffic Rules: गाड़ी रुकवाते समय बाइक या कार की चाबी नहीं निकाल सकती ट्रैफिक पुलिस, ये है नियम

Traffic Rule: ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर इंसान के लिए जरूरी होता है. प्रॉपर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे में आपका चालान कट जाएगा या फिर आपको जेल हो जाएगा. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को पकड़ने के लिए सड़क पर ट्रैफिक पुलिस रहती है और इसके अलावा कैमरे भी लगे रहते हैं. कई बार देखा जाता है कि लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ देते हैं और उसके बाद पुलिसकर्मियों से उलझ जाते हैं. पुलिस कर्मियों से उलझने के बाद उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकते हैं पुलिसकर्मी (Traffic Police Rule)

अपने सड़कों पर यह भी देखा होगा कि जब ट्रैफिक पुलिस किसी कार बाइक को रूकवाती है तो पुलिस कर्मी गाड़ी की चाबी निकाल लेते हैं. हालांकि गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार पुलिस कर्मियों को नहीं होता है. कोई अगर ऐसा आपके साथ करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.

इस दौरान चाबी निकलते समय या फिर हवा निकालने इसका वीडियो बना सकते हैं और सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं. फिर ऐसा करने वाले पुलिस गर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना है कि पुलिस अधिकारियों के काम में कोई बाधा नहीं आए. जो दस्तावेज आपसे मांगा जाए उसे आप तुरंत दिखा दे क्योंकि अगर आप पुलिस कर्मियों से ज्यादा बहस करते हुए पकड़े जाएंगे तो आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

Also Read: ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले टॉप 5 क्रिकेट कोच, जाने रवि शास्त्री की सैलरी कितनी?

whatsapp channel

google news

 

इसके लिए कई तरह के कड़े कानून बनाए गए हैं जिसका पालन करना हर इंसान के लिए काफी जरूरी होता है. आप अगर किसी भी नियम को तोड़ते हैं तो आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है. हालांकि अगर पुलिसकर्मी की गलती होती है तो सरकार पुलिस कर्मी के खिलाफ एक्शन लेगी.

Share on