कल उगते सूर्य को अर्पित किया जाएगा अर्घ, जान लें अपने शहर का सूर्योदय का उचित समय

4 दिनों चलने वाले छठ पर्व का आज तीसरा दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे बिहार में मनाया गया। सभी ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ अर्पित किया। अब कल उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ दिया जाएगा। इसलिए कल उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के लिए आपको सूर्योदय का समय मालूम होना आवश्यक है ताकि आप सही समय पर अपना अर्घ अर्पित कर सके।

छठ पर्व

तो आइये जानते है इन शहरों का सूर्योदय समय:-

  • पटना-   6.4
  • गया- 6.3
  • भागलपुर-  5.56
  • मुजफ्फरपुर-  6.8
  • पूर्णिया-  5.55
  • सारण-   6.6
  • दरभंगा-  6.2
  • पश्चिमी चंपारण-  6.8
  • पश्चिमी चंपारण- 6.7
  • सारण- 6.6
  • शेखपुरा-6.1
  • वैशाली- 6.3
  • सीतामढ़ी- 6.4
  • किशनगंज-5.54

गौरतलब है कि छठ महापर्व कार्तिक महीने में दिवाली के 6 दिन बाद शुरू होता है।  यह त्योहार 36 घंटे लंबा और निर्जला होता है । इस त्यौहार में व्रतियां नहाए खाए के दिन कद्दू भात खाती है । इसके अगले दिन खरना का प्रसाद बनता है और पूजा होती है, तत्पश्चात तीसरे दिन डूबते सूर्य को जल चढ़ाया जाता है और अगली सुबह उगते सूरज को जल देकर व्रतियां अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ती है। ज्ञात हो कि यह पर्व परिवार के सदस्यों की समृद्धि और भलाई के लिए की जाती है ।

वहीं  प्राचीन मान्यताओं के अनुसार छठ पूजा की शुरुआत ऋग्वेद से हुई है। कहानियों के अनुसार प्राचीन काल में पांडवों ने भी अपने खोए हुए राज्य को वापस पाने के लिए छठ का व्रत किया था। इसके अलावे यह भी मान्यता है कि इसकी सबसे पहले शुरुआत कर्ण के द्वारा की गई थी जो भगवान सूर्य और कुंती के पुत्र थे । महाभारत काल में कर्ण अंग देश के राजा थे वर्तमान में बिहार का भागलपुर है ।

 

whatsapp channel

google news

 
Share on