Tomato Price: अब ऑनलाइन 70 रुपया प्रति किलो मिलेगा टमाटर, ONDC के जरिए घर बैठे खरीदें सस्ता टमाटर

Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि आप घर बैठे ऑनलाइन सस्ते टमाटर खरीद सकते हैं। दरअसल सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओएनडीसी (ONDC) ने आज यानी कि 22 जुलाई से दिल्ली वासियों को टमाटर सस्ते दर पर दिलाने की कवायद शुरू कर दी है । आप ओएमडीसी पर महज ₹70 प्रति किलो की दर से टमाटर की खरीदी कर सकते हैं। यह जानकारी ONDCके मैनेजिंग डायरेक्टर टी. कोशी ने साझा की है।

टमाटर के बढ़े हुए दाम से सभी लोग परेशान हो गए हैं। इस बार टमाटर मी कीमत 160 प्रति किलोग्राम तक पहुँच गया। इस वजह से सरकार ने पिछले हफ्ते शुक्रवार 14 जुलाई से देश के अलग-अलग हिस्सों में सस्ते दर पर टमाटर मोबाइल वैन के जरिए बेची रही है। कृषि से जुड़ी सरकारी मार्केटिंग एजेंसियां भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (NCCF) सस्ते टमाटर बेच रही हैं.

बता दें कि ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर लोगों को सस्ते दाम परटमाटर की बिक्री NCCF के द्वारा की जा रही है. NCCF के द्वारा ओएनडीसी पर अगले 10-15 दिनों तक 70 रुपये किलो के भाव से टमाटर बेचे जाएंगे. ये बात जरूर धन देंगें कि एक यूजर ज्यादा से ज्यादा 2 किलो टमाटर ही ओएनडीसी पर ऑर्डर कर सकता है.

टमाटर मे दामो मे की गई कमी (today Tomato Price)

गौरतलब है कि शुरुआत में एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा खरीदे गए टमाटरों को 90 रुपये प्रति किलो पर बेचा जा रहा था. परंतु बाद 16 जुलाई, 2023 से इसकी कीमत घटाकर 80 रुपये प्रति किलो कर दी गई थी. 20 जुलाई को फिर दाम में कटौती कर इसे 70 रुपये प्रति किलो पर बेचने का फैसला लिया गया. वही अब 22 जुलाई से दिल्ली में 70 रुपये की दर से टमाटर की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो रही है. आप आप इस दर पर टमाटर लेना चाहते है तो ONDC के बेवसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं ।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bhavishya Portal : घर बैठे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, मोबाइल से हो जाएगा सारा काम, जानिए क्या है भविष्य पोर्टल

ये भी पढ़ें- फिर दौड़ेगी गरीबों की ट्रेन जनता एक्‍सप्रेस, मिलेगी जनरल बोगी के किच-किच से मुक्ति, किराया भी लगेगा कम

Share on