यह कोटा है कंफर्म सीट की गारंटी ! ना तत्काल, ना ही दलाल की होगी जरूरत, थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा से बन जाएगा काम

how to book confirm train ticket : जब भी किसी को लंबी दूरी की ट्रेन से सफर करनी होती है तो लोग पहले से ही टिकट को लेकर सोचने लगते हैं। काफी बार बहुत पहले से सजग हो जाने के बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती। ऐसा इसलिए क्योंकि सीटों की संख्या सीमित है परंतु यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से हर कोई को कंफर्म सीट नहीं मिल पाता। इसीलिए इसे को लेकर लोग तरह-तरह की तरकीब लगा कर कंफर्म सीट मिलने की कोशिश करते रहते हैं। इसके लिए कई लोग प्रीमियम तत्काल टिकट तक खरीद लेते हैं जिसकी कीमत ओरिजिनल टिकट के मुकाबले दुगनी से तिगुनी तक होती है। पर हम आज आपको ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिससे आप महज थोड़े पैसे ज्यादा खर्च खर्च कर कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं.

‘एंड टू एंड’ से मिलेगा कंफर्म टिकट (how to book confirm train ticket)

आपको बता दें कि रेलवे कोटे के तहत ट्रेन में सीटों का बंटवारा कर देता है। इनमें से एक कोटा ‘एंड टू एंड’ के नाम से जाना जाता है। कई और कोटे में भी टिकट का बंटवारा किया  होता है परंतु आज हम ‘एंड टू एंड’ कोटे की बात करेंगे। यह क्या होता है और कैसे इससे आपको कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। तो आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

क्या होता है ‘एंड टू एंड’ कोटा

रेलवे का ऐसा मानता है कि लंबी दूरी की ट्रेनों से अधिकांश लोग वही जाते हैं जो शुरुआत स्टेशन से लेकर अंतिम स्टेशन तक का सफर करते हैं। यानी स्टार्ट टू एंड जर्नी वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है, इसलिए रेलवे ट्रेन में ज्यादा सीटें इन एंड टु एंड यात्रियों को आरक्षित कर देती है। रेलवे के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 फीसदी से तक सीटें ‘एंड टू एंड’ कोटे के अंतर्गत रखा जाता है, इसलिए ऐसा हम कह सकते हैं इस कोटे के तहत टिकट लेने पर कंफर्म टिकट की संभावना काफी ज्यादा होती है।

इन यात्रियों  के लिए है कारगर

इस कोटा से कंफर्म टिकट लेना उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो शुरुआती स्टेशन से अपना सफर शुरू करते हैं पर आखरी स्टेशन से 1-2 पहले के स्टेशन मे उन्हें उतरना हो। उदाहरण के तौर पर देखे यदि कोई ट्रेन दिल्ली से पटना आ रही हो तो और आपको दिल्ली  से आरा/दानापुर का सफर पूरा करना हो तो यह कोटा आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप टिकट दिल्ली से पटना तक के लिए खरीद लें। बेशक इसमें आपको 100 -150 अधिक खर्च हो जाएगें परंतु तो भी यह टिकट तत्काल और प्रीमियम से काफी सस्ती रहेगा। साथ ही आपको कंफर्म सीट मिलने की संभावना काफी रहेगी। यह कोटा  उन यात्रियों के लिए काफी कारगर नहीं है जो आखरी स्टेशन से बहुत पहले उतरने वाले हैं।

whatsapp channel

google news

 
इसे भी पढ़ें- गेट फ्री होंगे टोल प्लाजा, बिना रुके ही कट जाएगा पैसा, सरकार लाने जा रही GNSS तकनीक
Share on