सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, देखें आज क्या है सोने- चाँदी का रेट

सोने- चाँदी के भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की मूल्य में में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, आज चांदी के मूल्य में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोने- चाँदी के मूल्य मे यह कमी कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से हुआ है। MCX पर आज सोने का भाव 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 47,406 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, वहीं अगर चांदी के मूल्य पर बात करें तो यह 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। पिछले सत्र में सोने की कीमत मे 0.17 फीसदी की गिरावट देखी गई थी जबकि चांदी की दर मे 0.19 फीसदी की बढोतरी हो गई थी।

कमजोर अमेरिकी डॉलर के समर्थन की वजह से वैश्विक बाजारों में सोने के मूल्य में तेजी आई। ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना की कीमत 0.2 फीसदी की दर से बढ़कर 1,826.75 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 24.76 डॉलर प्रति औंस हो गई , तो वहीं प्लेटिनम का मूल्य बढकर 1,020.26 डॉलर हो गया।

गुड्सरिटर्न की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, देश की अलग- अलग शहरों में 24 कैरेट सोने का मूल्य अलग-अलग है। 7 सितंबर यानि कि आज देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का मूल्य 50910 रुपये, मुंबई में 47530 रुपये, चेन्नई में 48850 और कोलकाता में 49650 रुपये है।

22 कैरेट सोने का भाव

वहीं अगर 22 कैरेट सोने के मूल्य को देखा जाए तो गुड्सरिटर्न के वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 10 ग्राम सिल्वर का मूल्य 46660 रुपये है, जबकि चेन्नई में 44780 रुपये, मुंबई में 46530 रुपये और कोलकाता में 46950 रुपये है। गोल्ड सिल्वर के मूल्य का पता आप घर बैठे भी आराम से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा, फिर आपके फोन पर एक मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on