संजय दत्त का जीजा है ये शक्स, कभी हुआ करता था सुपरस्टार, आजकल कर रहा ये काम

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 30 मई 2021, 12:54 अपराह्न

अभी हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की भगिनी की शादी हुई हैं जहां उनके मामा यानी कि संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे। बतादें कि संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त ने साल 1984 में बॉलीवुड एक्टर कुमार गौरव से शादी रचाई थी।

हालांकि एक वक्त था जब कुमार गौरव बॉलीवुड के हिट एक्टरों की लिस्ट में शुमार थे मगर अब जब उनकी बेटी की शादी की तस्वीरें सामने आई है तो उसमें कुमार गौरव का लुक काफी बदल चुका है।

आपको बता दें कि कुमार गौरव एक स्टार किड हैं और उनके पिता का नाम राजेन्द्र कुमार है। कुमार गौरव ने बतौर स्टार किड फ़िल्म “लव स्टोरी” से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फ़िल्म उस वक़्त बड़े पर्दे पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थीं जिसके बाद गौरव भी निर्देशकों की पहली पसंद बन गए थे। उन्हें अपने करियर में इतनी सफलता मिली कि लोग भी उनके स्टाइल को कॉपी करने लगे थे.

मगर वो कहते है ना कि वक़्त बदलते देर नही लगती और कुमार गौरव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक वक्त पर करियर की उच्चाई पर पहुंचने वाले गौरव का फिल्मी करियर धीरे धीरे नीचे आना शुरू हो गया और देखते ही देखते कुमार गौरव बॉलीवुड से गायब हो गए। भले ही कुमार गौरव के पिता राजेन्द्र कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हो जिन्हें लोग जुबली कुमार के नाम से भी जानते थे मगर कौन जानता था कि उनका बेटा कुमार गौरव धीरे धीरे फ़िल्म इंडस्ट्री से ओझल हो जाएगा।

एक बहुत बड़े बिज़नेस मैन है

हालांकि, अपने बुरे दिनों में भी कुमार गौरव ने हिम्मत नही हारी और यह फैसला लिया कि वह अपने पिता के नाम को इस तरह डूबने नही देंगे। जिसके बाद भले ही वह अपने पिता की तरह सुपरस्टार नही बन पाए मगर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और एक बहुत बड़े बिज़नेस मैन के तौर पर नाम कमाया। शायद ही किसी को पता होगा कि कुमार गौरव आज के समय में एक बहुत बड़े बिज़नेस मैन है और उनका मालदीव में अपना ट्रेवल बिज़नेस है। इसके अलावा गौरव का खुद का कंस्ट्रक्शन बिज़नेस भी है जो समय के साथ लगातार तरक्की कर रहा है।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।