ये है बिहार का “इंग्लिश कुली मैन”शिव कुमार, बिना कोई डिग्री बोलते है फर्राटेदार अंग्रेज़ी, ऐसे हुई अंग्रेज़ी मजबूत

बिहार को लोग अक्सर ग़रीबों का राज्य कह कर सम्बोधित करते हैं. लेकिन शायद उन्हें ये बात नहीं पता है कि बिहार के गरीब भी अमीरों से काफी ज़्यादा ज्ञान और गुण बटोर कर रखते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही बिहारी की कहानी बताने जा रहे हैं,जो पेशे से तो एक कुली हैं.लेकिन उनके जज़्बे और फर्राटेदार अंग्रेज़ी ने उन्हें “इंग्लिश कुली मैन” का नाम दे दिया है. हम बात कर रहे हैं बिहार के गया जंक्शन पर एक कुली का काम करने वाले 70 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता की. उम्र और पेशे पर मत जाइये. शिवकुमार भले ही एक कुली का काम करते हैं, लेकिन वो अंग्रेजी बोलने में बड़े-बड़ों को मात दे देते हैं. तो चलिए जानते हैं शिव कुमार की ये दिलचस्प कहानी.

बिना किसी डिग्री के है इतना ज्ञान

ये है बिहार का "इंग्लिश कुली मैन"शिव कुमार

 

70 वर्षीय शिव कुमार ये बताते हैं कि उन्होनें अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है. ना तो उनके पास कोई डिग्री है. ना ही उन्होनें कोई क्लासेस की हैं. लेकिन उन्हें अंग्रेजी अखबार पढ़ना बेहद पसंद है. अखबार पढ़ते हुए ही उन्होनें अपनी अंग्रेजी मज़बूत कर ली. 70 वर्षीय शिव कुमार का कहना है कि वो काम भले ही कुली का करते हैं. लेकिन सबसे पहले वो एक अच्छे इंसान हैं. एक ऐसा इंसान जो लोगों के काम आ सकता है.

सैलानियों को करते हैं गाइड, मानते हैं इसे अपना धर्म

ये है बिहार का "इंग्लिश कुली मैन"शिव कुमार

शिव कुमार गुप्ता की एक और बड़ी खूबी ये भी है कि वो अपने काम के अलावा लोगों को गाइड करने में भी एक संतुष्टि का अनुभव करते हैं. जब भी कोई विदेशी सैलानी उनके क्षेत्र में भ्रमण करने आते हैं, तो शिव कुमार उन्हें गाइड करते हैं. गया स्टेशन पर मौजूद 121 कुलियों की मदद के लिए भी वो हमेशा तत्पर रहते हैं. अगर कोई कुली किसी विदेशी सैलानी की भाषा नहीं समझ पाता है.तो शिव कुमार उस कुली की मदद करते हैं.और उनके इसी व्यवहार से उनके सभी कुली साथी उनसे बेहद खुश रहते हैं.

“इंग्लिश कुली मैन” के व्यवहार से सब रहते हैं खुश

ये है बिहार का "इंग्लिश कुली मैन"शिव कुमार
photo source news 18

शिव कुमार गुप्ता हमेशा ये कोशिश करते हैं कि उनके व्यवहार से कोई भी दुखी नहीं हो. वो कभी भी मोल-जोल नहीं करते हैं. उनके इसी व्यवहार से खुश होकर सभी उनके लिए तोहफे भी लाते हैं.गया जंक्शन के ही एक कुली (सूरज देव चन्द्रवंशी) कहते हैं कि शिव कुमार गुप्ता को बाबा या इंग्लिश कुली मैन के नाम से पुकारा जाता है. सूरज देव बताते हैं कि बाबा काम करने में सबकी काफी मदद करते हैं. यात्री की भाषा नहीं समझ आने पर सभी कुली, बाबा के पास पहुँच जाते हैं. बाबा यानी शिव कुमार गुप्ता यात्री से अंग्रेजी में बात कर कुलियों को समझा देते हैं. तो ऐसा है हमारा बिहार और बिहारवासी.

Leave a Comment