दरभंगा-रोसड़ा सहित इन सड़कों को किया जाएगा फोरलेन, सड़कों के दोनों और लगाए जाएंगे पौधे

बिहार में दरभंगा-रोसड़ा, भागलपुर-हसडीहा और हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच फोरलेन नेशनल हाइवे बनाने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। कुछ दिनों पूर्व ही इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृति दी गई है। इन सभी सड़कों के दोनों तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा, उम्मीद है कि यह प्रक्रिया इस साल ही पूरी कर ली जाएगी। अगले साल की शुरुआत में इसका निर्माण कार्य हो जाएगा। साल 2023 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद आवागमन सुविधा बढ़ेगी और आर्थिक और सांस्कृतिक विकास होगा। सूत्रों के मुताबिक दरभंगा (एनएच-27) से रोसड़ा तक करीब 46.45 किमी लंबाई में 527इ सड़क को फोरलेन बनाए जाने की योजना है। यह सड़क आइटीआइ, रामनगर से शुरू होकर दरभंगा- बहेड़ी- शिवाजीनगर-रोसड़ा पथ के पश्चिम से होते हुए निकलेगी। बता दें कि यह सड़क बिल्कुल नयी है, और इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है।

एक नजर में हाजीपुर-बछवाड़ा सड़क

करीब 54.96 किमी लंबाई में हाजीपुर-बछवाड़ा सड़क एनएच 122बी को हाजीपुर (एनएच 22) से बछवाड़ा में एनएच 122 तक फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह सड़क वाया महनार और मोहिनुद्दीननगर से होते हुए गुजरेगी। इस सड़क के फोरलेन बन जाने पर बछवाड़ा से पटना आना और पटना से सहरसा तथा पूर्णिया की यात्रा करनेवाले को आसानी होगी।

डीपीआर के निर्माण का कार्य दिल्ली की एक एजेंसी को सौंपा गया है।भागलपुर से हसडीहा तक लगभग 63 किमी लंबाई में एनएच 133इ को फोरलेन बनाया जाने की योजना है, इसे पूरा करने में लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस सड़क की डीपीआर बनाने का कार्य दिल्ली की चैतन्या कंसल्टेंसी को दिया गया है।

इस सड़क की चौड़ाई अभी सात मीटर है, जिसे बढाकर 15 मीटर तक किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर का फुटपाथ भी बनाया जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई को बढ़ा देने से झारखंड की यात्रा करने में पहले से कम समय लगेगा।

Manish Kumar