Tuesday, October 3, 2023

ये बॉलीवुड सितारे हैं बड़े-बड़े रेस्टोरेंट के मालिक हैं, आशा भोसले का नाम भी है शामिल

आपने अक्सर देखा होगा की कई बॉलीवुड हस्तियां और खिलाडियों को बिजनेस में हाथ आजमाते हुए। यहां तक की विराट कोहली भी एक रेस्टोरेंट के ऑनर हैं। आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी रेस्टोरेंट को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। कंगना ने अपने नए रेस्टोरेंट के बारे में खुद सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की थी। शायद आपको पता ना हो लेकिन कंगना से पहले भी कई बॉलीवुड सितारों ने इस बिजनेस में हाथ आजमाया है और काफी सफलता भी प्राप्त की है।
आइए जानते है की किन किन बॉलीवुड सितारों ने इस बिजनेस को चुना और उनके क्या नाम हैं।

सुष्मिता सेन

हाल ही में हॉटस्टार की वेब सीरीज “आर्या” से कमबैक करने वाली सुष्मिता सेन एक अच्छी एक्ट्रेस के अलावा सफल बिजनेसवूमेन भी हैं। सुष्मिता का रेस्टोरेंट मुंबई में स्थित है जो की अपने बंगाली व्यंजनों के लिए जाना जाता है। जिसका नाम ” मासी बंगाली किचेन” है। सुष्मिता रेस्टोरेंट के साथ ही एक ज्वेलरी शॉप की भी मालकिन है जिन्हे उनकी मां संभालती हैं। इसके अलावा उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस की भी स्थापना की है जिसका नाम “तंत्र एंटरटेनमेंट” है।

शिल्पा शेट्टी

बात अगर शिल्पा शेट्टी की करें तो वो रेस्टोरेंट के साथ ही बार और स्पा में भी सफलतापूर्वक हाथ आजमा चुकी है। कुछ समय पहले की ही बात है जब उन्होंने मुंबई के वर्ली इलाके में “बेस्टियन चेन” नामक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया था। उनका हॉस्पिटैलिटी का भी बिजनेस है जिससे वह करोड़ो रुपए कमाती हैं।

whatsapp

बॉबी देओल

“आश्रम” वेब सीरीज में अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉबी देओल भी इसमें कहां पीछे रहने वाले हैं। बॉबी एक दो नहीं बल्कि तीन रेस्टोरेंट के मालिक हैं। मुंबई अंधेरी में उनका एक होटल भी है जिसका नाम “समप्लेस ऐल्स” है। उनका यह होटल लोगों के बीच स्वादिष्ट इंडियन और चाइनीज खानो की वजह से प्रसिद्ध है। यह होटल की खूबसूरती भी देखने लायक है । यहां लोग परिवार सह क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आते हैं।

आशा भोंसले

बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका और खाने की शौकीन आशा भोंसले ने भी इस बिजनेस में एक कदम और आगे जाके हिस्सा लिया है। उन्होंने अपने बिजनेस को देश के बाहर भी फैलाया है ।
उनका रेस्टोरेंट यूके, कुवैत, दुबई और इंग्लैंड के बर्मिंघम में है। वो अपने रेस्टोरेंट के जरिए देश से बाहर रह रहे लोगों की भारत की स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराती हैं। एक रोचक बात बताए की इन सभी रेस्टोरेंट का नाम ” आशा” ही है।

google news

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस के द्वारा भी कोलंबो श्रीलंका में एक रेस्टोरेंट शुरू किया गया है। जिसका नामकरण जैक्लिन ने  काएमासूत्र किया है। शुरुआत की बात करे तो सेलिब्रिटी शेफ दर्शन मुनीराम यहां के मेन शैफ थे। इसकी स्पेशलिटी की बात करे तो श्रीलंका की सभी पसंदीदा डिश यहा उपलब्ध हैं।

सुनील शेट्टी

इसी तरह बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी भी मुंबई स्थित “बार H20″और
“मिस्चीफ रेस्टोरेंट” के मालिक हैं। यही नहीं वे भारत में कई gym भी संचालित करते है । पॉकर्न इंटरटेमेंट नाम का उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जो भागमभाग जैसी सुपरहिट फिल्म de चुकी है ।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles