राजा-महाराजाओं के खानदान से ताल्लुक रखती हैं बॉलीवुड की ये हीरोइन, सालों बाद दिखने लगीं है ऐसी

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 24 फरवरी 2021, 7:24 अपराह्न

भाग्यश्री को तो आप सब अच्छे से जानते होंगे जी हां वही भाग्यश्री जिन्होंने सलमान के साथ मैंने प्यार किया फिल्म में डेब्यू किया था । फिल्म में सलमान का नाम प्रेम और भाग्यश्री का नाम सुमन था । ये फिल्म दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की गई थी आज 23 फरवरी को भाग्यश्री 52 वा जन्मदिन मना रही है । आइए आज आपको बताते हैं भाग्यश्री के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें ।

राजा-महाराजाओं के खानदान से ताल्लुक रखती हैं

भाग्यश्री ने महाराष्ट्र के सांगली नामक जगह पर जन्म लिया था । वह काफी रईस राजघराने परिवार से संबंध रखती थी। उनके पिता का नाम विजय सिंह राव है । वे पटवर्धन सांगली के राजा कहलाते हैं। विजय सिंह राव के 3 बेटियां हैं जिनमें भाग्यश्री सबसे बड़ी है । भाग्यश्री ने अपने अभिनय की शुरुआत अमोल पालेकर के मशहूर सीरियल कच्ची धूप से की थी। साल 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म में जब भाग्यश्री ने बड़े पर्दे पर एंट्री मारी तब लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया । वह रातों-रात सुपरस्टार बन चुकी थी । इस फिल्म में उनको इतना पसंद किया गया कि उनको इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू डेंट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था ।

अंततः उन्होंने अभिनय छोड़ने का फैसला किया । भाग्यश्री बताती है क्या फैसला काफी मुश्किल भी था और नहीं भी। उन्होंने कहा मैंने जब तक एक्टिंग की उसको पूरी तरह इंजॉय किया मुझे एक्टिंग बहुत ही पसंद था । वह बताती है कि अभिमन्यु के जन्म के बाद मेरा ज्यादातर ध्यान परिवार की तरफ ही रहा । भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी भी फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं वही उनकी एक बेटी भी है जो अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है ।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

भाग्यश्री ने बॉलीवुड के अलावा तेलुगु मराठी और अन्य रीजनल फिल्मों में काम किया । आज के समय में भाग्यश्री भले ही बड़े पर्दे पर नहीं दिखती लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के मोमेंट्स साझा करती है । हमारी टीम की तरफ से भी भाग्यश्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हम उम्मीद करते हैं भाग्यश्री जीवन के अपने अगले पड़ाव में सफल रहे ।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।