भोजपुरी के ये 7 हीरोइनें साउथ में दिखा चुकी हैं अपने हुस्न के जलवे ,नगमा से रंभा तक देखें पूरी लिस्ट

90 के दशक में कई ऐसी हीरोइन में रही, जिन्होंने भोजपुरी जगत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। इतना ही नहीं उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री(South Film Industry) में बेहद कम समय में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे और अपने अभिनय का लोगों को मुरीदी बनाया। इस लिस्ट में 90 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस रंभा(Rambha) से लेकर एक्ट्रेस नगमा(Nagma) तक का नाम शामिल है।

रंभा

90 के दशक में एक्ट्रेस रंभा(Rambha) ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म जल्लाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि बेहद कम समय में उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा भी कह दिया। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2007 में उन्हें आखरी बार भोजपुरी फिल्म में रवि किशन के साथ फिल्म राम-बलराम में देखा गया था।

whatsapp channel

google news

 

नगमा

90 के दशक की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रह चुकी नगमा(Nagma) भोजपुरी जगत में एक बड़ा नाम है। उन्होंने अब तक बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी कई फिल्में की है। बॉलीवुड में सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म बागी से उन्होंने डेब्यू किया था। इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री में वह तेलुगू, तमिल, मलयालम, मराठी जैसी कई अलग-अलग भाषाओं में काम कर चुकी है। बात भोजपुरी जगत की करें तो इस दौरान उन्होंने रवि किशन(Ravi Kishan) की फिल्म दूल्हा मिलल दिलदार से डेब्यू किया था और हर किसी को अपने अभिनय का मोरी बना दिया था।

मधु शर्मा

मधु शर्मा(Madhu Sharma) ने साल 1998 में गुरु परवाई से डेब्यू किया था। साउथ फिल्मों के दौरान उन्होंने तेलुगु और कन्नड़ भाषा में कई फिल्मों में काम किया। वही भोजपुरी जगत में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिनेश लाल निरहुआ(Dinesh Laal Nirahua) की फिल्म एक-दूजे के लिए से की थी।

हर्षिका पूनाचा

हर्षिका पूनाचा(Harshika Poonacha) ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इस दौरान वो कोंकणी, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में नजर आई। बात भोजपुरी जगत की करें तो पवन सिंह के साथ उन्होंने हम हैं राही प्यार के(Hum Hai Rahi Pyar Ke) से डेब्यू किया था।

पाखी हेगड़े

पाखी हेगड़े(Pakhi Hegade) टेलीविजन, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली है। साल 2006 में फिल्म एक और शपथ से उन्होंने भोजपुरी जगत में डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार कई फिल्मों में नजर आई। जल्द ही वह साउथ सिनेमा में भी अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगी।

राय लक्ष्मी

बतौर मॉडल राय लक्ष्मीRaai Laxmi) अब तक कई प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी है। वही बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की करें तो हाल ही में उन्होंने पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो करंट में काम किया था। बता दें राय लक्ष्मी अब तक कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

त्रिधा चौधरी

त्रिधा चौधरी(Tridha Chaudhry) ने भोजपुरी जगत से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस दौरान वह पवन सिंह(Pawan SIngh) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी। अब तक कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है। तो वही हाल ही में वह वेब सीरीज आश्रम(Ashram) में भी नजर आई थी।

Share on