बॉलीवुड की ये 10 फिल्में है सच्ची घटनाओं पर बनी, इरफान खान वाली ये मूवी नहीं देखी तो तुरंत देखिए

हमारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्में बनती है फिर चाहे वो क्राइम बेस्ड हो या फिर रोमांटिक ड्रामा। दर्शकों ने हर तरह के फिल्मों का लुत्फ उठाया हैं जिनमे एक्शन, थ्रिलर, हॉरर और कॉमेडी फ़िल्में शामिल हैं। हिंदी सिनेमा में शुरुवात से लेकर अबतक कई तरह के बदलाव आ चुके हैं जिनमे एक सबसे खास है कि अब बॉलीवुड में ऐतिहासिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में भी बनने लगी है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन मूवीज के बारे में बताएंगे जिनकी कहानियां सच्ची घटनाओं पर आधारित है और दर्शकों ने भी उसे खूब पसंद किया है।

बैंडिट क्वीन (1994)

अगर बात सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों की हो रही हो तो बैंडिट क्वीन का नाम आना बेहद स्वाभाविक सी बात है। यह फ़िल्म फूलन देवी के जीवन पर आधारित है जिसका निर्देशन शेखर कपूर ने किया था। आपको बता दें की एक वक्त पर फूलन देवी काफी चर्चे में थी क्योंकि उन्होंने समाजिक उत्पीड़न से दुखी होकर डकैत बनने का रास्ता चुना था।

शूटआउट एट लोखंडवाला (2007)

यह फ़िल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है जिसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया था। आपको बता दें कि यह फ़िल्म साल 1991 में हुई मुम्बई पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स शूटआउट की घटना पर आधारित है। बात करें अगर इस फ़िल्म के किरदारों की तो अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और विवेक ओबेराय जैसे कलाकार इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में थे।

ब्लैक फ्राइडे (2007)

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित है। बता दें कि लोखंडवाला काम्प्लेक्स शूटआउट की घटना के दो साल बाद 1993 में वहां बम धमाका हुआ था और इस फ़िल्म में उसी बम धमाकों को विस्तार में दिखाया गया है।

whatsapp channel

google news

 

नो वन किल्ड जेसिका (2011)

इस फ़िल्म ने अपने रिलीज के बाद देशभर में सुर्खियां बटोरी थी। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित है जिसकी आवाज देशभर में गूंजी थी। बता दें की साल 1991 में हुए इस हत्यकांड ने तमाम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वही इस घटना पर आधारित फिल्म में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आई थी।

स्पेशल 26 (2013)

स्पेशल 26 यह फ़िल्म साल 1997 में मुम्बई में हुई ओपेरा हाउस लूट कांड पर आधारित है। इस फ़िल्म में यह दिखाया गया है कैसे कुछ लोग एक प्लान के तहत सीबीआई के अधिकारी बन एक ज्वेलरी शोरूम पर रेड डाल उसे लूटते है। डायरेक्टर नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, अनुपम खेर और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

द अटैक ऑफ 26/11 (2013)

 मुम्बई के ताज होटल में साल 2008 में हुए बम धमाकों को आज भी याद कर दिल दहल उठता हैं। पूरा देश इस बम धमाके को कभी भी भूल नही सकता। इस बम धमाके में कई मासूम लोगों की जान गई थी और इसी हमले पर बेस्ड है यह फ़िल्म जिसमे नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

तलवार (2015)

मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में हाइप्रोफाइल केस आरुषि हत्याकांड को दिखाया गया है जिसने सालों तक देशभर में लोगों को उलझाए रखा था। इस फ़िल्म के जरिये मेघना ने लोगों को इस मर्डर केस की सच्चाई से रूबरू करवाया था। बतादें  कि इस फ़िल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान, नीरज काबी और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में थे।

गली बॉय (2019)

साल 2019 में आई फ़िल्म गली बॉय रैपर डिवाइन के जीवन के ऊपर आधारित है। आपको बतादें की इस फ़िल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था जिसमे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में थे।

एयरलिफ्ट (2016)

अक्षय कुमार की फ़िल्म एयरलिफ्ट भी एक सच्ची घटना पर आधारित है। ये कहानी इराक-कुवैत युद्ध के समय कुवैत में फंसे भारतीयों के ऊपर है जो दिन रात घर वापस आने के लिए बेचैन हो रहे थे। बतादें कि इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर और पूरब कोहली जैसे सितारों ने अभिनय किया था जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी।

Share on