पटना के नए बस स्टैंड के पास लग रहे जाम से मिलेगी मुक्ति, जिला प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला

फतुहा-दनियावां-बेलदारीचक-संपतचक होते हुए एसएच-1 के माध्यम से पटना-गया रोड में ट्रकों के आने जाने पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है। सोमवार को ही जिला प्रशासन की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। बता दें कि पटना-गया रोड में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास हर रोज़ हो रही जाम की समस्या को देखते हुए यह उपाय किया गया। गौरतलब है कि 31 जुलाई, 2021 से बसों का सन्चालन पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल, बैरिया से किया जा रहा है। 24 घंटो यहाँ बस का आना जाना लगा रहता है।

टोल टैक्स बचाने के लिए इस रूट से आते हैं ट्रक

दरअसल बड़ी संख्या मे ट्रकों द्वारा टोल टैक्स बचाने के लिए फतुहा-दनियावां-बेलदारीचक-संपतचक होते हुए एसएच-1 के माध्यम से पटना-गया रोड पर आवागमन किया जा रहा था। इस वजह से  पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास लगातार जाम की समस्या हो रही थी। इस रूट से ट्रक के परिचालन से  सड़क के दोनों तरफ बनाये जा रहे आठ लेन के एसएच-1 का निर्माण कार्य भी बाधित हो रहा था। जाम की वजह से गया-मसौढ़ी रोड से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल तक मेट्रो डिपो, स्टेशन के काम मे भी बाधा आ रही थी।

स्कूल के बच्चो को हो रही काफी दिक्कत

स्कूलों के खुलने के बाद स्कूल बसें भी जाम में फंस रही हैं. इससे बच्चों और अभिभावकों को हर रोज परेशानी हो रही है. स्कूलों के बाद यहाँ से हर रोज़ स्कूल बसें भी आती जाती है, जाम की वजह से स्कूल बसों के निर्बाध परिचालन मे भी दिक्कत आती है, जिससे बच्चों और अभिभावकों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन के इस फैसले से लोगो को जाम से छुटकारा  मिलने की उम्मीद जगी है।

Share on