बिहार मे आज और कल आंधी के साथ हो सकती है बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 20 मार्च 2021, 3:36 अपराह्न

बिहार में आज और कल आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, ऐसा भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में आए चक्रवात को लेकर हुआ है. बांग्लादेश में आए चक्रवात का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ने वाला है। राज्य के कई जिलों में आज और कल बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है । पटना मौसम विभाग केंद्र ने बिहार में आंधी और पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से आंधी आ सकती है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि हल्की-हल्की बूंदे भी हो सकती है ।

इन जिलो को जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग पटना ने बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, रोहता18स, भोजपुर, औरंगाबाद, भभुआ ,अरवल, जहानाबाद ,किशनगंज, सुपौल ,मधेपुरा, सहरसा ,अररिया और पूर्णिया जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इन सभी जिलों को यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के कहा कि मानसून से पहले बारिश में आंधी और बादल गरज आम बात है।

फसलों पर पड़ेगा प्रभाव

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो बारिश से रबी फसलों मे काफी नुकसान हो सकती है, आंधी और पानी से आम की फसल पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा, हवाएं तेज होने से उनके मंजर भी झड़ सकते हैं, वही हल्की बारिश होने से मिट्टी में नमी आ जाए जिससे पेड़ पौधों को थोड़ा फायदा मिल सकेगा।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।