पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की बेटी की आज आएगी बरात, मेहमानों के स्वागत के लिए है भव्य इन्तजाम, देखें तस्वीरें

आज सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब का निकाह है। इसके लिए सिवान मे विशेष आयोजन किए गए हैं। इस निकाह में शामिल होने के लिए कई गणमान्‍य लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कई मंत्री, अभिनेता, उद्योगपति आदि शामिल हैं।

Shahabuddin's daughter's wedding

निकाह के लिए किए गए आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं । हजारों लोगों के दावत की व्‍यवस्‍था है। निकाह को लेकर प्रतापपुर को बहुत ही खुबसुरती से सजाया-संवारा गया है। 10 दिनों पूर्व से ही निकाह की तैयारी चल रही है। अब बरातियों और मेहमानों का इंतजार है।

Shahabuddin's daughter's wedding

whatsapp channel

google news

 

पूर्व सांसद के मकान के समीप मेहमानों के रहने, खाने तथा मेहमान नवाजी के लिए कई बीघा में भव्य पंडाल तैयार किया गया है। इस कार्य देखरेख करने वालों के मुताबिक इस शादी में 30 हजार से अधिक लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है।

गोरखपुर के रामवृक्ष गुप्‍ता की देखरेख में बन रहा भोजन

मेहमानों एवं अन्य आमंत्रित गणमान्य लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाने का काम के लिए गोरखपुर से बावर्ची रामवृक्ष गुप्ता सहित 200 लोगों को प्रतापपुर बुलाया गया है। बावर्ची के मुताबिक, 28 हजार लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा है। इसमें 22 हजार लोगों के लिए मांसाहारी तथा तीन हजार लोगों के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है , इसके अलावा तीन हजार वीआइपी लोगों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था की गई है।

Shahabuddin's daughter's wedding

खाना बनाने के लिए एक बीघा में पंडाल का निर्माण कराया गयाहै। दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के चचेरे भाई मो. शेख इजहारुल हक ने बताया कि अतिथियों के ठहरने के लिए शहर के विभिन्न होटलों में पहले से ही व्यवस्था कर ली गई है। यहां बरात के बाद सभी अतिथि एवं बराती होटल में विश्राम करेंगे।

Shahabuddin's daughter's wedding

निकाह के लिए आकर्षक ढंग से स्टेज तैयार गया है जहां निकाह का कार्यक्रम किया होगा। इसके अलावा पैतृक घर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। मस्जिद से समीप प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। बता दें कि शादी समारोह को देखने को ले लोगों में उत्साह का माहौल है।

Share on