सफाई कर्मचारी से बने दुनिया का सबसे अमीर शक्स, जाने अमेजन के फाउंडर जैफ बेज़ोस की कहानी

अमेज़न, इस नाम को आज पूरी दुनिया जानती है और लोग इसे बेहद यूज़ भी करते है। दुनिया की सबसे बड़ी ई- कॉमर्स कम्पनी अमेज़न ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतना ही नही अमेज़न ने बिल गेट्स की कम्पनी को भी पीछे छोड़ दिया है और आज इस कम्पनी की मार्केट वैल्यू कुल 797 अरब डॉलर के पार हो चुकी है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस कंपनी का फाउंडर कौन है और उन्होंने कैसे यह मुकाम हासिल किया है।

सफाई कर्मचारी का किया काम शुरू

इस कंपनी के फाउंडर का नाम है जैफ बेज़ोस। 16 साल की उम्र से ही जैफ ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी पहली नौकरी बतौर सफाई कर्मचारी मैक्डोनाल्ड में शुरू की थी। उनका काम फर्स पर पड़े केचप को साफ करना था। हालांकि जैफ ने ये काम किसी मजबूरी में आकर बिल्कुल शुरू नही किया था। इस नौकरी के लिए जैफ कुछ खास खुश नही थे मगर उन्होंने इसे भी पूरे मन से पूरा किया और यहां से जो भी सिख मिली उसे उन्होंने अपनी कम्पनी अमेज़न में लागू किया।

फिर किया कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई

अपनी स्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही जैफ ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी शुरू की। उस वक़्त वो वालस्ट्रीट में बैंकर्स ट्रस्ट नाम की कम्पनी में एक बहुत ही अच्छे पद पर थे। इस नौकरी के दौरान उन्होंने अमेरिका के कई हिस्सों में ट्रेवल किया और यह समझा की लोगों को खरीदारी के दौरान किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। फिर उन्हें यह समझ आया कि इंटरनेट के बढ़ते हुए आज के दौर में ई-मार्केटिंग एक बेहतर भविष्य साबित हो सकता है।

जैफ बेज़ोस ने उसी वक़्त यह तय कर लिया कि उन्हें नौकरी छोड़ खुद का काम शुरू करना है और फिर उन्होंने खुद का अमेज़न नाम का गैरेज खोला। हालांकि उनके इस फैसले से उनके घरवाले और दोस्त काफी हैरान थे और बहुत लोगों का कहना था कि वह अपना सारा पैसा डुबों देंगे।

whatsapp channel

google news

 

मगर उन्होंने इन बातों से अपना हौसला कमजोर नही किया और खूब मेहनत के साथ काम किया। फिर वो समय आया जब जैफ की कम्पनी ने केवल दो हफ्ते में ही 20 हजार डॉलर की कमाई की। हालांकि उनकी कंपनी को सही मायनों में प्रॉफिट कई साल बाद वर्ष 2001 से होना शुरू हुआ.देखते हे देखे आज उनकी कंपनी आज इतने बड़ी हो गयी।

Share on