कहते है ना कि अगर कुछ ठान लो तो कोई काम मुश्किल नही है और ना ही उसके रास्ते में कोई रोड़ा आ सकता है। किसी की भी जीत गरीबी की मोहताज नही होती, है कुछ रूकावटें जरूर पैदा करती है पर अगर मन में दृढ़ विश्वास हो तो उसे भी आसानी से पर किया जा सकता है। ऐसा ही जबरदस्त कारनामा कर दिखाया हैं, गोरखपुर के एक शख्स ने, जिसने अपनी गरीबी को अपने रिश्ते का रोड़ा नही बनने दिया और जेईई में अव्वल नंबर लाकर उसे पास कर लिया।
बीते सोमवार को जेईई मेन के रिजल्ट की घोषणा की गई जिसके बाद गौरखपुर के विजय गुप्ता के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल विजय के बेटे विवेक ने जेईई मेन की परीक्षा में 99.91 परसेंटाइल हासिल किया है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और गौरखपुर के बशारतपुर में रेंट पर रहने वाले विवेक के पिता बहुत मुश्किल से अपने और अपने परिवार का गुजर बसर करते है। विजय गुप्ता चाट का ठेला लगाकर अपने घर का खर्च निकालते है। ऐसे में अपने बेटे को इंजीनियर बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपने बेटे को पढ़ाया जिसके बाद उन्हें अपने मेहनत का फल मिला और उनके बेटे ने जेईई मेन को ना सिर्फ पास किया बल्कि सबसे अव्वल भी आये।
किराए के मकान में रहने के बावजूद विजय ने अपने बेटे के लक्ष्य के रास्ते में कोई मुश्किल नही आने दी और उनके बेटे ने अपने पिता की उम्मीदों को ख्याल रखा और कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफल हुए। आपको बतादें की विजय को अपने बेटे की पढ़ाई के लिए कर्ज भी लेना पड़ा लेकिन उन्होंने फिर भी अपनी हिम्मत नही हारी। विजय की माँ फूल कुमारी बताती हैं कि आज उनके लिए बहुत बड़ी खुशी का दिन है.उन्होंने कहा,”मेरी पूंजी मेरे ये तीनो बेटे है, तीनों बेटे ही पढ़ाई में अव्वल हैं. इन बच्चों के लिए मैं अपनी सारी खुशियां त्यागने को तैयार हूं.
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024