Friday, September 22, 2023

फ्लाइट से पटना आ रही महिला का लगेज खुला मिला, चेक किया तो थे लाखों की ज्वेलरी गायब

बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर सोमवार की रात अचानक अफरा तफरी मच गई. इस अफरातफरी का कारण यह था कि एक महिला का लाखों का ज्वेलरी गायब हो गया था। इस महिला ने अपने लगेज से 4 लाख की जूलरी गायब होने की बात कही है।

बता दें कि दिल्ली से पटना फ्लाइट से आ रही संजू की लाखों की ज्वेलरी गायब यात्रा के दौरान हो गई है। संजू पटना के ही सिपारा की रहने वाली बताई जा रही है। संजू विमान संख्या एआई 415 की सीट संख्या 12 ई पर ट्रेवल कर रहे थी। फ्लाइट के पटना पहुंचने पर जब संजू अपने लगेज लेने के लिए पटना एयरपोर्ट पर लगेज लेने वाले एरिया में पहुंची तो अपने लगेज को खुला देखकर हैरान रह गई।

उन्होंने पाया कि उनका बैग खुला हुआ है और जब उन्होंने अपने बैग की तलाशी ली तो उनके सारे लाखों की ज्वेलरी गायब मिले। इससे परिसर में काफी खलबली मच गई। महिला ने तुरंत इसकी शिकायत विमानन कंपनी के अधिकारी से किया। अभी इस मामले में जांच किया जा रहा है परंतु कोई नतीजा सामने नहीं आया है ।

whatsapp

जांच अभी जारी

पटना एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे को भी देखा गया परंतु इस सी टीवी कैमरे में भी कुछ सामने नहीं आया। महिला यात्री संजु ने कहा कि यात्रा के दौरान ही उनके सारे आभूषण गायब हुए हैं। अभी इस पर विमानन कंपनी के प्रतिनिधि कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। सीआईएसफ में मंगलवार को इस पर जांच शुरू कर दी है। वह विमान कंपनी ऐसा अंदेशा लगा रही हैं कि महिला का लगेज एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही गुम हुआ होगा । इन सब मामले पर महिला यात्री ने एक लिखित शिकायत भी दी है। फिलहाल अभी इस पर जांच की जा रही है इसके अलावा कई दूसरे यात्री ने भी अपने लगेज खुले होने का भी आरोप लगाया है जिससे महिला की बात सही साबित हो रही है।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,867FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles