कड़ाके की ठंड में बिहार की राजनीति का तापमान तब बढ़ गया जब गुरुवार को ओवैसी के 5 विधायक और लोक जनशक्ति पार्टी के इकलौते विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने जा पहुंचे। इन विधायकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कयास लगाने लगाए जा रहे हैं कि सारे विधायक जेडीयू में शामिल होंगे। हालांकि विधायकों ने इस बात को सिरे से नकार दिया उनका कहना था कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाला जाने जाना चाहिए। हम अपने इलाकों की समस्याओं को लेकर नीतीश कुमार से मिले थे आखिर वह हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
इस दौरान सबसे पहले बिहार विधान सभा के अध्यक्ष और लखीसराय से विधायक विजय कुमार सिन्हा मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उसके बाद वीआईपी अध्यक्ष और मंत्री मुकेश साहनी मुख्यमंत्री से मिले फिर ओवैसी की पार्टी के पांचों विधायक और लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने अलग-अलग मुख्यमंत्री से मुलाकात की इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।
ओवैसी के पांचों विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या और विकास कार्यों में सहयोग की मांग लेकर सीएम से मिले थे। वे अपनी बैठक को लेकर पटना आए थे इसी बीच मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा वहां से बुलावा आया तो हम वहां गए इसमें कोई दूसरा राजनीतिक मायने नहीं है। अख्तरुल इमान ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं हम लोग विधायक हैं स्वाभाविक तौर पर हम उनसे मुलाकात करेंगे। हमने सीमांचल इलाके की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात की।
आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ा जिनमें उन्हें 5 सीटों पर सफलता मिली। इसमें जोकीहाट से विधायक मोहम्मद शाहनवाज, बहादुरगंज के विधायक मोहम्मद अंजार नईमी, कोचाधामन के विधायक मोहम्मद इजहार असफी और बायसी के विधायक सैयद रकूनउद्दीन अहमद को सफलता मिली।
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022