Sunday, September 24, 2023

ईवीएम को लेकर सुलझा सारा मामला, जल्द हो सकते है बिहार पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा

बिहार पंचायत चुनाव में EVM को लेकर जो समस्या थी उससे निजात मिल चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग ने मिलकर यह फैसला लिया है कि बिहार में किस ईवीएम से पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। अब मल्टी पोस्ट ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने के बजाए सिंगल पोस्ट ईवीएम से बिहार पंचायत चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद यह संभावना है कि अब जल्द ही मतदान के तारीखों की घोषणा हो सकती है।

निर्वाचन आयोग ने कही ये बात

आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने सिंगल पोस्ट ईवीएम की उपलब्धता को लेकर सहमति देने का फैसला ले लिया गया है। बैठक से लौट कर वो पूरी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के सामने पेश करेंगे। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव में ईवीएम की आवश्यकता का आकलन करेगा। राज्य में सिंगल पोस्ट ईवीएम की उपलब्धता अनुसार ईवीएम मंगाए जाने सहित अन्य पहलुओं पर विचार कर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग में चुनाव को लेकर अधिसूचना भी तैयार की जा रही है। बता दें कि पिछली बार वर्ष 2016 में 25 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायती राज का कार्यकाल 15 जून को खत्म होने जा रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार तय वक्त से पहले पंचायत चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

whatsapp

आयोग के ख़बरों के अनुसार, पंचायत चुनाव के तहत 6 पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सिंगल पोस्ट कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की अधिक संख्या में जरूरत होगी। इसलिए पंचायत चुनाव कराने हर एक मतदान केंद्र पर छह गुणा कंट्रोल की जरूरत होगी।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles