बिहार के इन नौ जिलों में 275 किमी लंबी स्टेट हाईवे का निर्माण इस साल होगा शुरू, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में सड़कों की स्थिति मजबूत करने का काम दिन प्रतिदिन और भी बढ़ता जा रहा है। अब राज्य के 9 जिलों में तकरीबन 2680.33 करो रुपए की लागत से 275 किलोमीटर लंबी स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य इस साल शुरू हो जाएगा। राज्य के किशनगंज, कटिहार, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, पूर्णिया, बांका, नवादा और औरंगाबाद जिला में स्टेट हाईवे का निर्माण होना है। स्टेट हाईवे के निर्माण हो जाने से 9 जिलों के बड़ी आबादी को फायदा होगा और आवागमन भी पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगा। इन सड़कों का निर्माण कार्य बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-3 के तहत तो होना है।‌ बता दें कि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सरकार ने बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड को सौंपी है।

इन सड़कों का होगा निर्माण 

खगड़िया और सहरसा जिले में लगभग 513.73 करोड रुपए की लागत से मानसी-सहरसा-हरदी-चौघारा स्टेट हाईवे का निर्माण 14.11 किलोमीटर लंबाई में होना है। फुनगो हॉल्ट से सिमरी बख्तियारपुर तक 13.97 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में 147.92 करो रुपए की लागत आएगी। नवादा जिले में 21.80 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण मांझवे-गोविंदपुर मार्ग में होना है। लगभग 20.5 किलोमीटर लंबी सड़क के जिले के फतेहपुर से गोविंदपुर तक बनेगी। तीनों इसके निर्माण में तकरीबन 211.69 करोड़ रुपए की लागत आएगी। औरंगाबाद जिले में 32.47 किमी लंबी सड़क का निर्माण 184.91 करोड़ रुपए की लागत से होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपारण जिले में 35.70 किमी लंबी सड़क बेतिया-नरकटियागंज तक तकरीबन 317.25 करोड़ रुपए की लागत से होगा। जबकि कटिहार में 62.88 किलोमीटर लंबी सड़क 702.59 करोड़ रुपए की लागत से होगा। संजय कुमार (सीजीएम, बीएसआरडीसीएल) बताते हैं कि सभी स्टेट हाईवे का निर्माण काम इस साल के आखिर तक प्रारंभ हो जाएगा। इसका निर्माण पूर्ण होने में तकरीबन 4 वर्ष लग जाएंगे ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि साल 2026 तक काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण हो जाने से राज्य के 9 जिलों के लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर फायदा मिलने वाला है।

Share on