पटना की सड़कों पर नारियल पानी पीते नजर आए तेजस्वी यादव, दुकानदार से बोले- मलाई भी दो

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को काफी कूल मूड मे दिखें। उन्होंने राजधानी पटना मे सड़क किनारे नारियल पानी दूकानदार के यहाँ से नारियल पानी पीया। वे सुबह सुबह अपने फेसबुक पेज पर लाइव आए और पटना मे स्थित जू एरिया मे नारियल पानी पीते हुए देखे गए। नारियल पानी पीते-पीते उन्होंने कई सारे लोगों से बातचीत किया। उन्होंने युवाओ से भी मुलाकात की ।

मार्निंग वाक के लिए निकले तेजस्वी यादव

पटना की सड़कों पर नारियल पानी पीते नजर आए तेजस्वी यादव

दरअसल बुधवार की सुबह सुबह यानि आज तेजस्वी यादव बहुत ही कूल अंदाज मे चिड़ियाघर इलाके में मार्निंग वाक के लिए निकले। मार्निंग वाक करते हुए वे अचानक एक नारियल पानी के दुकानदार के यहाँ पँहुच गए। नारियल पानी की दुकान में लगे एक बेंच पर बैठ गए, और दुकानदार से नारियल पानी खरेदकर वहीं बैठकर पीने लगे। जैसे ही आस पास के लोगों को पता चला कि तेजस्वी यादव नारियल पानी के दुकान पर ठहरे हुए हैं, वहाँ देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। कई सारे लोगों ने इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी भी क्लिक की। नारियल पानी पीने के साथ साथ तेजस्वी दुकानदारों से भी बातचीत करते रहे। उन्होंने दुकानदार से पूछा ये सब लाते कहां से हो? इसके साथ ही उन्होंने दुकानदार से मलाई की भी मांग की।

तेजप्रताप यादव की भी आइसक्रीम खाते हुए

whatsapp channel

google news

 

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले तेजप्रताप यादव की भी आइसक्रीम खाते हुए तस्वीर सामने आई थी। तेजप्रताप के दोस्त चैतन्य पालित ने उनकी यह तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें तेजप्रताप यादव और चैतन्य आइसक्रीम खाते दिख रहे थे। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए पालित ने लिखा था कि ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे।

आए दिन अलग अलग अंदाज मे दिखते है लालू के दोनों लाल

बता दें कि इन दिनों लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और यादव पटना की सड़कों पर अलग अंदाज में दिख रहे हैं। लेकिन अंदरखाने से बराबर यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि पोस्टर के जरिए आरजेडी में शह मात का खेल चल रहा है। मंगलवार के दिन पार्टी दफ्तर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसके लिए बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए, जिसमें तेजस्वी पर फोकस किया गया। लालू-राबड़ी के साथ इस पोस्टर में राजद के कई चेहरे दिखे लेकिन तेजप्रताप यादव को शामिल नहीं किया गया था। कुछ इसी तरह का पोस्टर जन्माष्टमी के मौके पर पटना की सड़कों पर दिखा था जिसमें तेजप्रताप के साथ लालू और राबड़ी की तस्वीर थी लेकिन तेजस्वी गायब दिखे। बाद में तेजप्रताप ने ट्विटर पर तेजस्वी के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट की थी।

Share on