आज के दौर में भारत में शायद ही कोई ऐसा शख्स मिले जो मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल ना करता हो, ठीक इसी तरह भारी तादाद में लोग जीमेल गूगल अकाउंट और फेसबुक जैसे सोशल अकाउंट का भी इस्तेमाल करते हैं। लोग इन ऐप का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उन्हें इनकी सेटिंग्स के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं होती और यही वजह होती है कि उनके अकाउंट जल्दी ही हैक हो जाते हैं। यह बात तो सभी जानते हैं कि इन तीनों सोशल मीडिया अकाउंट पर हर शख्स अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर करता है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आप सोशल साइट्स की सेटिंग के बारे में जरूर जान ले।
कैसे जाने आपका Google अकाउंट कोई और तो नहीं यूज कर रहा
हम सभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लाइफ के बारे में काफी कुछ साझा करते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी होता है कि कहीं हमारा सोशल मीडिया अकाउंट हमारे अलावा कोई दूसरा शब्द इस्तेमाल नहीं कर रहा। यह जानने का तरीका बेहद आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है। मोबाइल या कंप्यूटर दोनों पर आप इसके बारे में जान सकते हैं कि कहीं आपका जीमेल अकाउंट कहीं और तो लॉगिन नहीं है या कोई और तो इसे इस्तेमाल नहीं कर रहा है।
- इसलिए सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन करना होगा।
- इसके बाद लेफ्ट नेविगेशन पैनल से सिक्योरिटी सिलेक्टिव पर क्लिक कर आप यहां डिवाइस पैनल में जाएंगे।
- अब यहां आपको मैनेज ऑल डिवाइस का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आप को सेलेक्ट करना है।
- इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको उन डिवाइस की लिस्ट जाएगी, जिसमें आपका जीमेल अकाउंट लॉगइन है।
- अगर आप यहां ऐसी डिवाइस देखते हैं जो आपके अकाउंट में ऐड है, लेकिन आप उसे नहीं चला रहे तो समझ जाइए कि आपका अकाउंट कोई और इस्तेमाल कर रहा है ।
- ऐसी स्थिति में आपको सावधान होने की जरूरत है। आप चाहे तो यहां साइन आउंट का ऑप्शन भी यूज कर सकते हैं।
- गूगल के मुताबिक इस लिस्ट में अगर कोई ऐसा डिवाइस आपको दिखता है, जिसमें आपने अपना गूगल अकाउंट नहीं खोला तो आप उसे साइन आउट कर सकते हैं। साथ ही आप यहां पर डिवाइस की लोकेशन भी देख सकते हैं।
कैसे चेक करें कोई दूसरा तो नहीं चला रहा हमारा Facebook अकाउंट
फेसबुक में भी आपको जीमेल की तरह ही ऑप्शन मिलते हैं, जहां आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट कोई दूसरा तो इस्तेमाल नहीं कर रहा।
- इसके लिए सबसे पहले आप फेसबुक पर आप अपना अकाउंट लॉगइन करेंगे।
- इसके बाद टॉप मैन्यू के सेटिंग ऑप्शन में जाएंगे, जहां आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक लिस्ट मिलेगी, जिसमें सिक्योरिटी एंड लॉगइन का ऑप्शन नजर आएगा।
- इसके बाद स्क्रोल से नीचे आने के बाद यहां आपको Where you’re logged in के साथ यहां See More का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक कर यह देख सकते हैं कि कितनी डिवाइस में आपका फेसबुक एक्सेस किया जा रहा है।
- इसके बाद आपको सभी स्मार्टफोन और लैपटॉप की पूरी लिस्ट जाएगी, जिनमें आपका फेसबुक लॉगिन होगा। यहां आप उन डिवाइस को जिनमें अपना फेसबुक नहीं खोला, उनके लिए लॉकआउट का ऑप्शन सेलेक्ट कर वहां से अपना अकाउंट बंद कर सकते हैं।
- साथ ही आप चाहे तो यहां पासवर्ड बदल कर अपने अकाउंट की सिक्योरिटी का खुद ही ख्याल रख सकते हैं।
कैसे चेक करें कि आपके अलावा आपका WhatsApp और कौन चला रहा है
व्हाट्सएप की सबसे अच्छी खास बात यह है कि इसे एक बार में सिर्फ एक ही मोबाइल में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन multi-device सपोर्ट आने के बाद से अब मोबाइल और कंप्यूटर में भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। पहले मोबाइल में इंटरनेट नहीं हुआ करता था, तो व्हाट्सएप पर आपका भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है फोन में नेटवर्क ना हो तो भी व्हाट्सएप ऐप को यूज किया जा सकता है।
ऐसे में अगर आपका व्हाट्सएप को यूज करता है, तो आपको इसकी जांच करनी चाहिए क्योंकि कुछ ऐसे क्लोन ऐप्स होते हैं, जहां अगर कोई आपका फ़ोन हाथ में लेता है तो वो आपके वॉट्सऐप वेब का लॉगइन कर हमेशा के लिए उसका इस्तेमाल कर सकता है। इसे चेक करने का तरीक़ा भी आसान है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाना है।
- सेटिंग्स में Linked Devices के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक लिस्ट दिखेगी, जहां से ये पता चलेगा कि आपका वॉट्सऐप किस डिवाइस पर लॉग्ड इन है।
- इसके बाद अगर यहां आपका डिवाइस नहीं है तो समझ लें आपके वॉट्सऐप मैसेज कोई और पढ़ रहा है।
- इसे चेक करने के बाद आप यहां से लॉगआउट करने का ऑप्शन मिलेगा और आप लॉगआउट कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024