दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) और कप्तान राहुल द्रविड़ क्रिकेट प्रेमियों के बीच आज भी पसंद किए जाते हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। राहुल द्रविड़ की पत्नी की बात करें तो वे एक डॉक्टर हैं।
द्रविड़ अपने शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। द्रविड़ जब पिच पर खड़े हो जाते थे तो बड़े से बड़े गेंदबाज घबराने लगते थे। सचिन तेंदुलकर की ही तरह राहुल द्रविड़ भी क्रिकेट से इतर एक बेहतरीन इंसान माने जाते हैं। राहुल द्रविड़ का प्रेम विवाह हुआ था, उनकी लवस्टोरी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। यहाँ हम आपको बता रहे हैं, राहुल द्रविड़ और डॉ विजेता पेंढारकर (Dr. Vijeta Pendharkar) की दिलचस्प लव स्टोरी।
राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता के पिता एक रिटायर विंग कमांडर हैं, तो वहीं उनकी मां एक डायटीशियन हैं। रिटायरमेंट के बाद डॉ विजेता के पिता अपने परिवार सहित नागपुर में बस गए, यहीं से विजेता ने नवंबर 2002 में अपना एमएस (जेनरल) पूरा किया। द्रविड़ और विजेता दोनों के परिवार वाले एक दूसरे को 35 वर्षों से जानते थे। विजेता की फैमिली 1968 और 1971 के बीच बंगलौर में रहे और यही से दोनों परिवारों के बीच दोस्ती शुरू हुई। बाद में राहुल के पिता शरद ने कुछ समय के लिए नागपुर में काम किया।
ऐसे शुरू हुई राहुल और डॉ विजेता की लव स्टोरी
इसी दौरान राहुल द्रविड़ और विजेता की एक दूसरे से अच्छी दोस्ती हो गई। विजेता के दोस्त समझते थे कि राहुल विजेता को पसंद करते हैं क्योंकि जब भी मौका मिलता वह नागपुर में विजेता से मिलने जरूर जाते थे। उन दोनों के माता-पिता समझ गए थे कि उनके बच्चे क्या चाहते हैं और शादी की तारीख तय कर दी गई। यह लव कम अरेंज मैरिज ज्यादा थी। उस दौर में राहुल द्रविड़ सुर्खियों में रहते थे, लेकिन विजेता को इस बारे मे कुछ खास पता नहीं था,क्योकि उन्हें खेल मे ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी और इसलिए उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
राहुल द्रविड़ की शादी
राहुल द्रविड़ और विजेता के माता-पिता 2002 में इन दोनों की शादी पक्की की, लेकिन 2003 में क्रिकेट विश्व कप होने वाला था और राहुल द्रविड़ को प्रैक्टिस के लिए समय चाहिए था, इसलिए शादी की तारीख को बढ़ाकर 4 मई 2003 कर दिया गया। यह एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन विवाह था जो बंगलौर के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रशिक्षण केंद्र पर संपन्न हुआ था। इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे और अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद को भी आमंत्रित किया था और वे इस शादी में शामिल होने वाले एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी थे।
बेटे भी पिता राहुल द्रविड़ की राह पर
शादी के बाद राहुल द्रविड़ और विजेता साल 2005 में माता पिता बने, उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम समित द्रविड़ है । साल 2009 में विजेता ने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अन्वय है। राहुल को विभिन्न अवसरों पर दोनों बेटों के साथ देखा जा सकता है। पिता की तरह ही राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को अभी से ही क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। समित ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के अंडर-14 बीटीआर कप में माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए शानदार शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 150 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। द्रविड़ के बेटे समित अंडर-14 क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024