इलेक्ट्रिक कार की दुनिया मे तहलका मचाने आ रहा Tata Punch EV; कम कीमत मे मिलेगा SUV का टशन और दमदार रेंज

Tata Punch EV Price, Mileage And Feature Details: देश के तमाम हिस्सों में मौजूद सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारे लांच कर ग्राहकों को रिझाने में लगी हुई है। इस कड़ी में टाटा मोटर्स भी जल्द ही टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने वाली है। खास बात यह है कि इस कार में जिपट्रोन पावरट्रेन का उपयोग किए जाने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें एक लिक्विडकूल बैटरी होगी जिसमें एक परमानेंट चुंबक सिंक्रोनस मोटर दी जाएगी। जो सामने के पहियों को एनर्जी प्रोवाइड करेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 11.50 लाख रुपए से लेकर 12.43 लाख रुपए के बीच मार्केट में उतारी जा सकती है। ऐसे में आइए हम आपको इस कार के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Tata Punch EV का डिजाइन

दरअसल हाल ही में सामने आई Tata Punch EV की कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि इस कार को ICE इंजन वाली पंच की तुलना में अलॉय व्हील के लिए एक अलग डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा इस Punch EV में रियर डिस्क ब्रेक दिए जाने भी संभावना है। साथ ही आपकों इस कार की फ्रंट ग्रिल पर इलेक्ट्रिक अवतार होने की वजह के नए इंसर्ट भी ऑफर किये जा सकते हैं। मालूम हो कि इस Punch EV को ICE इंजन वाली कार की तरह ही काफी मिलता-जुलता डिजाइन किया जा सकता है।

Tata Punch EV का इंटीरियर और फीचर

इसके साथ ही बता दे कि Tata Punch EV के इंटीरियर में नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी ऑफर किया जा सकता है, जिसे पहली बार कर्व कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही बता दे कि इसे आगामी नेक्सॉन फेसलिफ्ट के टेस्टिंग म्यूल पर भी देखा गया था। मालूम हो कि इस स्टीयरिंग व्हील के बीच में एक इल्यूमिनेटेड लोगो और हैप्टिक टच कंट्रोल भी आपको दिया जा सकता है। इसकी खास बात ये है कि इस Tata Punch EV में आपको 360-डिग्री कैमरा भी दिए जाने की संभावना है।

कब लॉन्च होगी Tata Punch EV

बात Tata Punch EV के लॉन्च की करें तो बता दे कि टाटा मोटर्स इसे त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही बता दे कि कंपनी इस कम बजट की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी Citroen eC3 कार को (11.50 लाख-12.43 लाख रुपये) में मार्केट में पेश कर सकती है। ऐसे में बता दे कि इस बजट के साथ आ रही ये कार MG Comet (7.78 लाख-9.98 लाख रुपये) की कार को टक्कर देने में सक्षम बताई जा रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on