Upcoming Tata SUV Car: टाटा कंपनी की नई एसयूवी कार को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई और धांसू एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दे बीते काफी लंबे समय से कंपनी की यह नई एसयूवी कार लगातार खबरों में है, लेकिन कंपनी की ओर से इसे पूरी तरह से सस्पेंस रखा गया था। यह एक इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। हालांकि कंपनी इसे पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है। वैसे कंपनी की ओर से इस एसयूवी कार को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई, लेकिन इसके बारे में कुछ डिटेल्स लीक हो गई है जिसके मुताबिक कंपनी के इस अपकमिंग मॉडल का नाम एसयूवी कार हो सकता है। सूत्रों की माने तो कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल का नाम बदल भी सकती है।
आ रही है टाटा मोटर्स की एसयूवू कर्व
हाल ही में टाटा की एक नई एसयूवी का भारत में ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया गया है, जिसमें इस के नाम को लेकर तो खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसे एसयूवी टाटा फ्रेस्ट के नाम से रजिस्टर्ड कराया है। इस मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टाटा अपने कर्व कांसेप्ट एसयूवी को ही फ्रेस्ट के नाम से बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। वह इसके नाम के अलावा इस एसयूवी से जुड़ी अन्य जानकारियां भी सामने नहीं आई है।
अगले साल लॉन्च हो सकती है टाटा की नई एसयूवी कार
बता दे कि टाटा मोटर्स की नई एसयूवी कार इंडियन मार्केट में साल 2025 तक लांच की जा सकती है। कंपनी ने कर्व एसयूवी को साल 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था। सूत्रों की माने तो टाटा कंपनी इसे किसी भी प्रतिद्वंदी के मॉडल के आने से पहले मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।
मालूम हो कि टाटा की इस नई कर्व एसयूवी कार की खासियत की बात करें, तो बता दें कि इस एसयूवी में पूरी तरह से एक नया डिजाइन फॉर्मेट देखने को मिलेगा, जो टाटा की बाकी सभी कारों से अलग बताया जा रहा है। साथ ही इसमें स्पेलिंग रूफलाइन, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्लोटिंग डैशबोर्ड और कई तरह के नए फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर टाटा की यह नई कर्म एसयूवी कार एक फ्यूचरिस्टिक कार कही जा सकती है।
क्या यह इलेक्ट्रिक कार होगी?
बता दे इस कार को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है कि यह इलेक्ट्रिक कार होगी या पेट्रोल से चलने वाली कार होगी। इंडस्ट्री एक्सपोर्ट्स का कहना है कि इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जा सकता है, जिसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होगी। वहीं अगर यह कंबशन इंजन में पेश होती है, तो इसे 1.2 लीटर और 1.5 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।