Tata-Bisleri Deal: अब Tata कंपनी पिलायेगी Bisleri का पानी, जाने कितने करोड़ में हुई डील

Tata-Bisleri Deal Update: टाटा ग्रुप में अब एक और नया नाम जुड़ गया है। दरअसल टाटा इंडस्ट्री के टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने बिसलेरी इंटरनेशनल को अपने अधिग्रहण में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा और बिसलेरी के बीच हुई यह डील 7000 करोड़ रुपए में फाइनल हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक पैकेज्ड वॉटर मेकर बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। हालांकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बिसलेरी की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

पैकेज्ड वॉटर बिजनेस में बढ़ेगा टाटा का दायरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के फाइनल होने के बाद अब टाटा ग्रुप की कंपनी पानी के मार्केट में भी कमाई करती नजर आएगी। बिसलरी को अपने अधीन करने के बाद अब टाटा कंपनी पानी के मार्केट में सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आएगी। टाटा समूह का कंजूमर कारोबार टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अंतर्गत आता है। इसके अलावा टाटा ग्रुप हिमालयन ब्रांड के तहत हाइड्रेशन सेगमेंट में टाटा कॉपर प्लस वॉटर और टाटा ग्लूको जैसे ब्रांड के साथ पैक मिनरल वाटर भी बेटती है और अब इसमें बिसलरी का नाम भी शामिल हो गया है।

मार्केट रिसर्च के साथ एडवाइजरी TechSci की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 में भारतीय बोतलबंद पानी का बाजार 2.43 मिलियन अमेरिकन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 19,315 करोड़ रुपए से अधिक आ रहा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि बोतलबंद पानी उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है। यही वजह है कि सामान्य पानी की तुलना में बोतलबंद पानी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। खुले पानी को स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता और लोग इसे पीना असुरक्षित समझते हैं।

7000 करोड़ में हुई डील

जानकारी के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड 6 से 7 हजार करोड रुपए में बिसलेरी के बिजनेस को अपने अधिग्रहण में लेने जा रहा है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिसलेरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रमेश जी चौहान ने ही इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि इस डील के लिए पिछले 2 सालों से दोनों कंपनियों के बीच बातचीत चल रही थी। हम टाटा ग्रुप के साथ चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अन्य कंपनियां भी मैदान में है। फिलहाल इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।

whatsapp channel

google news

 
Share on