Tata Cycle: टाटा इंटरनेशनल की सब्सिडियरी कंपनी स्टराइडर साइकल्स के द्वारा Contino Noisy Boy Bicycle को लांच कर दिया गया है। कंपनी के द्वारा इसकी शुरुआती कीमत 12995 रखा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे परफॉर्मेंस और स्टाइल के आधार पर तैयार किया गया है और इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने कहा है की साइकिल को बिगनर्स से लेकर पेशेवर एथलीटो के यूज़ को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह साइकिल राइडर्स के सभी जरूरतो को पूरा करेगा। इस साइकिल को लॉन्च करते समय Stryder Cycles के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता के द्वारा जानकारी दिया गया कि” यह एक बहुत ही रोमांचक समय है क्योंकि अभी के समय में भारत में BMX राइडिंग को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- शुरू हुई बिना केबल 5G WiFi की सुविधा, जाने कैसे मिलेगा कनेक्शन, जीबी की स्पीड से चलता है इंटरनेट
इस कंपनी को सटीकता और बारीकियां को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। इस साइकिल को स्टेट ऑफ द आर्ट मैटेरियल्स एंड मैन्युफैक्चरिंग टेक्निक्स को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। यह साइकिल बेजोड़ परफॉर्मेंस और ड्युरेबिलिटी प्रदान करेगा। सबसे बड़ी बात है कि इस साइकिल को BMX राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। यह साइकिल BMX हेंडलबार और साथ ही साथ 360 डिग्री फ्री स्टाइल रोटर से लैश बनाया गया।
Tata Cycle पर मिल रही 4335 रुपए का छूट
यह साइकिल एडवेंचर्स और ग्रेविटी डिफेंडिंग स्टंट के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। सबसे बड़ी बातें की इसको काफी अच्छे डिजाइन मे लॉन्च किया गया है। आप इसको अमेजॉन और बाकी अन्य शॉपिंग एप से खरीदेंगे तो आपको 4335 रुपए का छूट मिलेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024