शुरू हुई बिना केबल 5G WiFi की सुविधा, जाने कैसे मिलेगा कनेक्शन, जीबी की स्पीड से चलता है इंटरनेट

How To Book Jio Airfiber: Reliance jio के द्वारा अपने वायरलेस इंटरनेट सेवा JIO AIRFIBER को सितंबर के महीने में लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल इस सुविधा का लाभ भारत के चुनिंदा शहरों के यूजर्स को ही दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत आप बिना किसी केबल के वाई-फाई कनेक्शन और 5G इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 1.5Gbps तक का स्पीड आपको मिलेगा। आप अगर जियो और फाइबर कनेक्शन का सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस सेवा में यूजर्स को पैरेंटल कंट्रोल, wifi 6 सपोर्ट के साथ ही साथ इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

jio Airfiber & JioFiber में अंतर

कंपनी के द्वारा देश भर में jio fiber सेवा का लाभ दिया जा रहा है जो की वाई-फाई लगवाने का आपको विकल्प देता है। अभी जिओ फाइबर के कई प्लांस यूजर्स के सामने कंपनी के द्वारा पेश किया जा रहा है। आप अगर jio fiber का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको केबल नेटवर्क लगाना पड़ेगा।

वहीं दूसरी तरफ Jio Airfiber में आपको वायरलेस पॉइंट टू पॉइंट रेडियो लिंक के साथ ही बिना केबल के सीधे वायरलेस कनेक्शन के साथ 5G स्पीड वाई-फाई दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि jio Airfiber यूजर्स के लिए काफी अच्छा होगा और बेहतरीन इंटरनेट स्पीड देगा।

whatsapp channel

google news

 

इन शहरों में अभी मिल रहा लाभ

आपको बता दे कि इस सुविधा के अंतर्गत अभी अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में सुविधा दी जा रही है।

Also Read:  इस एक गलती से सिर्फ आपका SIM नहीं बल्कि पूरा फोन हो जाएगा ब्लॉक, TRAI ने बनाया नया नियम, जाने डीटेल्स

कैसे मिलेगा कनेक्शन (How To Book Jio Airfiber)

सबसे पहले आपको जिओ की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा। आपको यह जानना होगा कि आपके क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध है कि नहीं।उसके बाद आपको बुकिंग करनी होगी। आप जियो के नजदीकी स्टोर्स में जाकर या वेबसाइट पर या फिर my jio app की मदद से इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जिओ लेकर आया है गरीबों का स्मार्टफोन, YouTube, व्हाट्सएप सभी दनादन चलेगा; कीमत बस इतनी

उसके बाद आपको सभी जानकारी देना होगा और Jio Airfiber के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। कुछ समय बाद आपको कन्फर्मेशन मिल जाएगा और बताया जाएगा कि आप इसको कब तक इंस्टॉल कर सकते हैं। बुकिंग होने के बाद आप JIO AIRFIBER का कनेक्शन ले सकते हैं।

Share on