ठंड में बर्तन धोते समय अब नहीं ठिठुरेगा हाथ, मार्केट में आ गया जबरदस्त वॉटर हिटर

Tap Heater For Kitchen: सर्दियों में सबसे ज्यादा बर्तन धोने की समस्या होने लगती है. ठंड के वजह से हाथों में ठेठूर्ण होने लगती है और बार-बार पानी गर्म करना पड़ता है जिसमें समय और मेहनत दोनों लगता है. आप अगर इस मेहनत से बचना चाहते हैं तो आप Tap Heater For Kitchen Sink का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसको किचन की सिंक और वॉश बेसिन में आसानी से सेट किया जा सकता है. इसको सेट करने के बाद चालू करते ही गरमा गरम पानी निकलने लगेगा. यह टाइप हिटर शॉप प्रूफ बॉडी वाले होते हैं साथ ही इसमें डिजिटल डिसप्ले दिया होता है. इस वाटर हीटर में ताप में 360 डिग्री की घूमने वाली टोटी दी होती है और मात्र भारी 1999 रुपए के स्टार्टिंग कीमत पर आप इसको खरीद सकते हैं.

स्काई प्लेटफार्म पर यह वाटर हीटर मिल जाएगा. 360 डिग्री में घूमने वाला फ्लैक्सिबल तब यहां पर मिल रहा है और इस टाइप में ठंड और वर्म दोनों तरह का पानी निकल सकता है. यह वॉटर हिटर 3000 वाट का है जो 5 सेकंड में गर्म पानी देता है. इस वाटर हीटर तब को आप दीवार पर लगा सकते हैं और टैप किचन में लगाने के लिए काफी बेस्ट होता है.

ORPIO Tap Heater For Kitchen

यह कंफर्टेबल हैंडल के साथ आता है और फास्ट वॉटर हीटिंग टैप होता है. इसमें ब्रास इनलेट पोर्ट दिया है जो काफी ज्यादा मजबूत और ड्यूरेबल होता है. बड़े डिजिटल टेंपरेचर डिस्प्ले वाला यह हॉट वॉटर हिटर टैप पानी को तेजी से गर्म करता है. ए स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बनाया वाटर हीटर किचन और बाथरूम में लगाने के लिए बेस्ट होगा और यह 6 इंच लंबा टेप दिया हुआ है जो बेहद फ्लैक्सिबल है.

whatsapp channel

google news

 

Shreeji Electric instant water heater

यह एलईडी डिजिटल टेंपरेचर के साथ मिल रहा इंस्टेंट वॉटर गीजर है. यह वाटर हीटर टैब का प्रूफ वाली बॉडी है. इसका पोर्टेबल साइज कहीं भी आसानी से सेट हो जाएगा. यह गर्म ठंडा दोनों तरह का पानी निकलता है और 3000 पावर वोट वाला या पोर्टेबल वॉटर हिटर काफी अच्छा है. आप इसको किचन बाथरूम में लगाकर आसानी से गर्म पानी प्राप्त कर सकते हैं.

Prishva Instant Electric Water Heater

आप अगर इलेक्ट्रिसिटी के साथ-साथ समय का बचत करना चाहते हैं तो वाटर हीटर टैप आपके लिए बेहतर होगा. इसमें लीकेज प्रूफ डिजाइन भी होगा. इसकी मदद से आप ठंड में गर्म पानी से बर्तन और फल सब्जियों को आसानी से वास कर सकते हैं.

Also Read: सीधे सैटेलाइट से गाँव-गाँव पहुंचेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, शुरू हो रहा Jio Space Fibre

Share on