Flight Fuel Started Being prepared at Barauni Refinery
गर्व से कहो बिहार से है… बरौनी रिफाइनरी में तैयार होने लगा फ्लाइट का ईंधन, जाने क्या है नई तैयारी
बिहार के बेगूसराय में स्थित बरौनी रिफायनरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक अब बरौनी रिफाइनरी में हवाई जहाज का इंधन उत्पादन के साथ इंजॉय यूनिट से बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल तक एयर जेट A-1 फ्यूल के पहले बैच के डिस्पैच का ऑनलाइन शुभारंभ शुक्रवार से शुरू हो गया है।