Ahana Deol
पोते की शादी में हेमा-बेटियों को ना बुलाकर पछता रहे धर्मेंद्र, लिखा रुला देने वाला इमोशनल पोस्ट
जहां एक ओर लोग देओल परिवार में आई नई बहू के स्वागत में पूरे देओल परिवार को जमकर बधाइयां दे रहे हैं, तो वही लगातार हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा देओल और आहना देओल के शादी में ना नजर आने पर सवाल भी उठ रहे हैं।
कौन है धर्मेंद्र के 4 दमाद, इनमें से कोई है डॉक्टर तो कोई है बिजनेसमैन; कौन है सबसे रईस?
धर्मेंद्र का परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े परिवारों में से एक है। बता दे धर्मेंद्र की दो पत्नियां हैं, जिनसे उन्हें दो बेटे और चार बेटियां हैं। मालूम हो कि धर्मेंद्र के दो बेटे और दो बेटियां उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से हैं। इसके अलावा बाकी की 2 बेटियां हेमा मालिनी से है।